[2023] प्राथमिक स्कूल मे टीचर बनने का पूरा प्रोसेस | Teacher Kaise Bane – सम्पूर्ण जानकारी

क्या आप एक सरकारी अध्यापक बनना बनना चाहते है यही हाँ तो यह आर्टिकल Teacher Kaise Bane आप के लिए है। जब बच्चे छोटे होते है तो उनके माता पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा बड़ा होकर एक वकील, डॉक्टर या अध्यापक आदि बनेगा।

Teacher Kaise Bane

जब बच्चे बड़े हो जाते है तो उनका भी अपना एक सपना होता है कि आगे मै ये बनूँगा। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Teacher Kaise Bane इसकी A to Z सम्पूर्ण जानकारी देंगे कि कैसे आप एक अध्यापक बन सकते है।

यदि आपने ठान लिया है कि मुझे एक प्राथमिक विध्यालय मे Prathmik Teacher बनना है तो यह आर्टिकल Teacher Kaise Bane को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें।

प्राथमिक टीचर कौन होता है?

प्राथमिक टीचर बनने से पहले आपको जानकारी होना चाहिए कि प्राथमिक टीचर कौन होते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी स्कूल मे कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए जो टीचर नियुक्त होते है उन्हे प्राथमिक टीचर कहते है। यानि आप एक सरकारी टीचर बनते है तो आपको कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने होते है।

प्राथमिक टीचर कैसे बनें? – Teacher Kaise Bane

प्राथमिक टीचर बनने के लिए आपको हाईस्कूल से ही ध्यान देने की जरूरत होती है यदि आप शुरू से ही अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देते है तो लक्ष्य को प्राप्त करने मे आसानी होती है। यानि कि जैसे जैसे आप अगले स्टेप्स की ओर कदम रखते है तो आपको कठिनाइयों का सामना कम करना पड़ेगा और आप आसानी से मंजिल की ओर बढ़ते रहते है।

यहाँ पर हम आपको उत्तर प्रदेश मे प्राथमिक अध्यापक कैसे बनते है उसके बारे मे बताएगे। भारत के अन्य राज्यो के लिए टीचर बनने का प्रोसेस अलग हो सकता है। अब आपको जो भी स्टेप्स नीचे बताए गए है उन्हें ध्यान से पढ़ना है।

हाईस्कूल पास करें

सबसे पहले स्टूडेंट्स को चाहिए कि वो अपनी हाईस्कूल की परीक्षा हाई अंको के साथ उत्तीर्ण करें। हाईस्कूल मे कम से कम 70 प्रतिशत अंक के ऊपर आए तो अच्छा होता है।

राष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है?

यहाँ पर शिक्षण का बोर्ड मायने नहीं रखता है कि आप हाईस्कूल UP BOARD से कर रहे है या CBSC Board से या किसी अन्य से। आप हाईस्कूल किसी भी बोर्ड से कर सकते है।

इंटरमिडिएट पास करें

दूसरे चरण मे आप को इंटरमिडिएट की परीक्षा पास करनी होती है जिसमे अंको अधिक से अधिक आना अनिवार्य होता है। अगर इंटरमिडिएट मे आप 60-80 प्रतिशत अंक ले आते है तो अच्छा रहता है।

गाँव के प्रधान की सैलरी क्या होती है?

यहाँ पर भी शिक्षण का बोर्ड मायने नहीं रखता है कि आप इंटरमिडिएट UP BOARD से कर रहे है या CBSC Board से या किसी अन्य से। आप इंटरमिडिएट किसी भी बोर्ड से कर सकते है।

ग्रेजुएशन करें या कोई प्रशिक्षण कोर्स

इंटरमिडिएट के बाद आप BA, B.SC, B.COM, B.TECH या अन्य कोई डिग्री की पढ़ाई कर सकते है जो स्नातक की मान्यता देता हो। यहाँ पर भी आपके अच्छे अंक आने चाहिए जब आप तन और मन से मेहनत करते है जो अच्छे अंक आने अनिवार्य है। ग्रेजुएशन मे BA, B.SC, B.COM etc. 3 वर्ष का कोर्स होता है।

प्रधानमंत्री को कितना वेतन मिलता है?

यदि आप इंटरमिडिएट के बाद ग्रेजुएशन नहीं करना चाहते है तो आप अध्यापक बनने योग्य कोई अन्य प्रशिक्षण कोर्स या ट्रेनिंग कोर्स जैसे कि BELED कर सकते है।

प्रशिक्षण कोर्स – Traning Course

यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है तो अब आप  DELED (BTC), D.ED या B.ED Etc का डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स कर सकते है जो सरकारी टीचर बनने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग होती है। प्रशिक्षण कोर्स अच्छे अंको के साथ पास करना होता है अच्छे अंक आपको मेरिट लिस्ट मे ऊपर आने के लिए अनिवार्य होता है।

UPTET या CTET पास करे

यदि आपने ऊपर दिये गए कोई भी प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण कर लिया है तो अब आपको उतर प्रदेश TET (यूपीटीईटी) या CTET (सीटीईटी) की परीक्षा पास करना अतिआवश्यक है जो कि बहुविकल्पीय परीक्षा होती है इसमे कोई भी निगेटिव मर्किंग का नियम नहीं होता है।

यह सरकारी अध्यापक बनने के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है। UPTET या CTET EXAM क्या है यदि आप नहीं जानते है तो आप नीचे दिये गए आर्टिकल को पढ़कर जान सकते है।

SUPER TET पास करें

यदि आप UP TET (यूपीटीईटी) या CTET (सीटीईटी) की परीक्षा पास कर चुके है तो अब आपको एक अंतिक सुपर टीईटी की परीक्षा देना होता है। Super TET भी मल्टीपल चॉइस आधारित परीक्षा होती है जिसको पास करना आवश्यक होता है। इस परीक्षा मे कठिनाई का स्तर इंटरमिडिएट होता है। इस परीक्षा मे 14 विषय के बेसिक से अड्वान्स प्रश्नो को पूंछा जाता है।

Super TET Exam पास करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है यदि आपका मेरिट लिस्ट मे नाम आ जाता है तो आपकी पोस्टिंग किसी सरकारी प्राथमिक स्कूल मे कर दी जाती है।

Teacher Kaise Bane FAQ (सवाल – जवाब)

एक टीचर की सैलरी कितनी होती है?

टीचर की सैलरी ग्रेड पे 4,200 रुपये होती है। अगर प्राइमरी टीचर की भर्ती की बात करें तो 9,300 रुपये से 35,400 रुपये के बेसिक पे पर सम्पन्न की जाती है। यूपी में प्राथमिक टीचर को वेतन के अलावा कई भत्ते के साथ साथ अन्य लाभ भी मिलते हैं।

IAS को कितना वेतन मिलता है?

यूपी टीचर की भर्ती कब आएगी?

यूपी टीचर की भर्ती कभी भी आ सकती है यह उत्तर प्रदेश सरकार पर निर्भर करता है कि वह नई टीचर भर्ती का विज्ञापन कब आउट करते है।

मैं कितनी जल्दी शिक्षक बन सकता हूं?

शिक्षक बनने मे कम से कम 4 से 5 वर्ष का समय लग जाता है यह आप पर भी निर्भर करता है कि आपकी तैयारी किस लेवल की है।

हमे पूरा भरोसा है कि आपको यह पोस्ट Teacher Kaise Bane जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा से यह कोशिश करते रहते है कि हम आपके लिए अच्छा से अच्छा Content लेकर आए। हम आशा करते हैं कि अब आपको Teacher Kaise Bane से संबन्धित सभी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपके पास Teacher Kaise Bane आर्टिकल से संबन्धित कोई सुझाव व सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता/पूंछ सकते है। यदि आपको आज की यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप अपने Friends के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

1 thought on “[2023] प्राथमिक स्कूल मे टीचर बनने का पूरा प्रोसेस | Teacher Kaise Bane – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment