PNP का पूरा नाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की स्थापना से लेकर मार्च 2019 तक PNP Allahabad के नाम से जाना जाता था। लेकिन मार्च 2019 मे उत्तर प्रदेश की सरकार ने Allahabad का नाम बदल कर Prayagraj कर दिया है। इसलिए PNP Allahabad अब PNP Prayagraj के नाम से जाना जाता है।
PNP PRAYAGRAJ यानि परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में निरन्तर सुधार करने के उद्देश्य को देखते हुए इस विभाग की स्थापना रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएँ, उत्तर प्रदेश के नाम से 1872 के आस-पास हुई थी।
वर्ष 1921 में माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board)के गठन से पूर्व प्रदेश की समस्त शैक्षिक परीक्षाओं का उत्तरदायित्व परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज (PNP Prayagraj) विभाग का था।
गुणवत्ता को ध्यान मे रखते हुए शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित करने हेतु शासन ने समय-समय पर अनेक संस्थानों एवं प्रशिक्षण महाविद्यालयों की स्थापना की और उनमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु अध्यापकों की परीक्षा का कार्य इस विभाग को दिया गया। जिसका संचालन निरन्तर आज भी हो रहा है।
वर्ष 1981 में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश की स्थापना के उपरान्त चयनित प्रशिक्षु अध्यापकों की परीक्षा का समस्त कार्यों के लिए इस विभाग को अधिकृत किया।
PNP Allahabad/Prayagraj Address
सचिव,परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज
ALLAHABAD OFFICE ADDRESS
Secretary, Examination Regulatory Authority Uttar pradesh
ALEN GANJ , ALLAHABAD211002
E-mail : secretarypnp.up@gmail.com
Phone : 0532-2466769 , 0532-2466761
Fax : 0532-2466769, 0532-2466761
सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश
एलनगंज,
इलाहाबाद-211002
ई-मेल:
secretarypnp.up@gmail.com
फोन नं0-0532-2466769, 2466761
फैक्स – 0532-2466769, 2466761
HEAD OFFICE LUCKNOW
State Council of Educational Research and Training, Uttar Pradesh
JBTC Campus
NISHAT GANJ, LUCKNOW 226007
E-MAIL: dscertup@gmail.com
Phone : 0522-2780385 , 0522-2780505
Fax: 0522-2781125
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
जे0बी0टी0सी0 कैम्पस निशातगंज
लखनऊ- 226007
ई-मेल: dscertup@gmail.com
फोन नं. – 0522-2780385, 2780505
फैक्स – 0522-2781125
PNP Allahabad Website
सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की Official Website http://examregulatoryauthorityup.in/HOME.aspx पर जा सकते है।
यह भी पढ़ें-