D.EL.ED Full Form: D.EL.ED एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है जो सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट महाविद्यालयों के माध्यम से कराया जाता है। D.EL.ED COURSE द्विवर्षीय पाठ्यक्रम पर आधारित होता है जिसे करने के लिए अभ्यार्थी को कम से कम स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।
D.EL.ED मे Admission लेने के लिए अभ्यार्थी को सरकार के द्वारा वेकेंसी आने का इंतजार करना होता है। वेकेंसी आते ही अभ्यार्थी D.EL.ED Course के लिए अप्लाई कर सकते है। D.EL.ED मे Admission लेते ही अभ्यार्थी का प्राथमिक विद्यालय मे सरकारी टीचर बनाने की राह पर पहला कदम होता है।
D.EL.ED का फुल फॉर्म क्या है? D.EL.ED FULL FORM
D.EL.ED कोर्स का पूर्व नाम बी.टी.सी (BTC) है जो की वर्तमान मे D.EL.ED के नाम से जाना जाता है। D.EL.ED का फुल फॉर्म DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION होता है।
 |
deled full form |
D.EL.ED का फुल फॉर्म हिन्दी मे (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) होता है। प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए आपको डीएलएड कोर्स करना बहुत ही जरूरी होता है। अब बात आती है कि
D.EL.ED कौन कर सकता है?
जैसा कि हमने बताया कि D.EL.ED कोर्स दो-वर्षीय पाठ्यक्रम पर आधारित होता है। D.EL.ED कोर्स मे एड्मिशन पाने के लिए अभ्यार्थी को 10+2 के बाद स्नातक होना आवश्यक होता है यहाँ पर आप किसी कि साइड के छात्र रहे हों मेरा मतलब है चाहे आप Science के छात्र रहे हो या Art के या अन्य। इन सभी ही परिस्थितियों मे आप D.EL.ED कोर्स मे एड्मिशन लेने के:लिए पूर्ण योग्य होंगे।
IAS कैसे बनें?
D.EL.ED करने के बाद क्या स्कोप है?
अब बात आती है कि D.EL.ED कोर्स तो हमने कर लिया है अब आगे की प्रक्रिया क्या होगी? D.EL.ED कोर्स करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल मे सरकारी जॉब पाने के लिए अग्रसर हो सकते है।
D.EL.ED कोर्स पूर्ण होने के बाद आप को टीईटी (TET) यानि टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट या सेंटर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा को पास करना होता है। आपको बता दें कि TET राज्य सरकार के द्वारा करवाया जाता है और CTET केंद्र सरकार के द्वारा करवाया जाता है। आप चाहे तो केंद्र और राज्य सरकार के दोनों ही टेस्ट मे प्रतिभाग ले सकते है।
जरूर देखें-
अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो यूपीटीईटी या सीटीईटी टेस्ट पास करने के बाद आपको उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निकाली गयी वेकेंसी मे Supper TET Exam पास करना आवश्यक होता है उसके बाद ही आप मेरिट के अनुसार प्राइमरी का मास्टर बन सकते है।
BTC (D.el.ed) क्या है?
BTC एक ऐसा डिप्लोमा है जो सरकार के द्वारा कराया जाता है। जिसे करने के बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अभ्यार्थी सरकारी प्राइमरी स्कूलों मे पढ़ा सकते है जिसमे छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाना होता है। छोटे बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है यही इस कोर्स मे बताया जाता है इसके लिए बीटीसी कोर्स करना आवश्यक होता है। वर्तमान मे UP BTC का नाम बदलकर UP D.EL.ED रख दिया गया है।
इस कोर्स मे बच्चों से कैसे बात करनी है, उनकी बुरी आदतों को कैसे अच्छी आदतों मे बदलना है आदि स्किल को सिखाया जाता है। जो अभ्यार्थी बीटीसी मे सफलता प्राप्त कर लेते है उनको अगले कुछ स्टेप जैसे कि प्रदेश मे चल रहे TET या CTET Exam पास करने के बाद Super TET मे प्राप्त अंक के अनुसार अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है यदि आपकी अंतिम मेरिट लिस्ट मे नाम आता है तब आपको एक योग्य सरकारी अध्यापक के लिए नियुक्त किया जाता है।
दोस्तों हम उम्मीद करते है D.el.ed full form पोस्ट मे आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है।
Kya D led wale inter school mai pada saktay hai
nahi Deled karne ke baad aap Prathmik Teacher ban sakte hai.
How many fee of D.EL.ED
50000 – 90000 par Year
d.el.ed. ko hindi mai kahna chaahen to kya kahenge?
D.EL.ED का फुल फॉर्म हिन्दी मे (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) होता है।
Graduation me 3rd wale bhi dled ka form bhar sakte1 hai
ji apply kar sakte hai
फीस आप कॉलेज से पता कर सकते है।
जी आप फिर से पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
जी नहीं
abhi form dal sakte hai kya
Sir D.EL.ED KARNE KE BAD PRAIMARY SCHOOL ME KONSHI POST MILTI HAI, ………
Assistant Teacher
D El Ed admission lene ke liye kya process hota hai
D el.ed karne ke bad shirf premerey teacher hi ban sakte hai
ji han