आज हम बात करने वाले है एनसीईआरटी के बारे में जैसे कि एनसीईआरटी क्या है? NCERT का गठन कब हुआ? NCERT काम कैसे करता है? NCERT Full Form क्या है? आदि सवालों के बारे मे आसान शब्दो मे समझने की कोशिश करते है। यदि आप भी NCERT के बारे मे जानने के इच्छुक है तो बने रहिए हमारे साथ। सबसे पहले शुरू करते हैं कि
एनसीईआरटी क्या है? NCERT KYA HAI
NCERT भारत सरकार की एक ऐसी संस्था है जो शैक्षिक क्षेत्रों मे अपना योगदान देती है। यह संगठन भारत के सभी राज्यो के कक्षा 1-12 तक के सभी पुस्तकों को प्रकाशित करता है और समय-समय पर पाठ्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए उसने बदलाव करने का भी काम एनसीईआरटी के द्वारा ही किया जाता है।
एनसीईआरटी मुख्य रूप से केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों को स्कूली शिक्षा से जुड़े सलाह व सुझाव देती है जिससे देश की शिक्षा व्यवस्था को और भी रुचिकर व प्रभावशाली बनाया जा सके।
अब आगे बात करते है कि एनसीईआरटी जैसी शैक्षिक संस्था कब से भारत के लिए काम कर रही है यानि एनसीईआरटी की स्थापना कैसे और कब हुई।
NCERT का गठन कब और कैसे हुआ?
NCERT बोर्ड कीस्थापना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा किया गया था 27 जुलाई सन 1961 को एनसीईआरटी की स्थापना हो गयी थी लेकिन सम्पूर्ण कार्य 1 सितंबर सन 1961 को शुरू किया गया था।
एनसीईआरटी का मुख्यालय मुम्बई मे स्थित है एनसीईआरटी मुख्यालय मुम्बई का पूरा पता नीचे दिया गया है।
NCERT, Sri Aurobindo Marg, New Delhi-110016
NCERT e-mail – dceta.ncert@nic.in
NCERT की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य भारत की स्कूली शिक्षा को मजबूत व प्रभावशाली बनाना है।
NCERT की स्थापना करने के पूर्व 7 शैक्षिक संस्थानो को आपस मे मिलाया गया था तब एनसीईआरटी का गठन हुआ। उन 7 शैक्षिक संस्थानो के नाम नीचे दिये गए है।
- National Institute of Basic Education
- National Institute of Audio-Visual Education
- National Fundamental Education Centre
- Central Institute of Education
- Central Bureau of Textbook Research
- Central Bureau of Educational and Vocational Guidance
- Directorate of Extension Programmes for Secondary Education
NCERT Full Form क्या है?
NCERT Full Form: NCERT का फुल फॉर्म National Council of Educational Research and Training होता है।
N- National
C- Council
E- Educational
R- Research
T- Training
NCERT Full Form in Hindi: National Council of Educational Research and Training को हिन्दी मे “राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद” कहते है। जो कि NCERT का हिन्दी पूर्ण रूप है। एनसीईआरटी भारत मे बोली जाने वाली लगभग 22 भाषाओ मे कक्षा-1 से लेकर कक्षा-12 की सभी पुस्तकों को प्रकाशित करता है।
NCERT Book: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की पुस्तकें शिक्षक को पढ़ाने मे व विद्यार्थी को समझने मे बहुत ही आसान होता है। या यूं कह लो कि NCERT BOOKS को सरल भाषा मे अच्छी जानकारी देना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
NCERT की पुस्तक download करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर जायें।
NCERT BOOKS DOWNLOAD
NCERT की पुस्तक आप फ्री मे download कर सकते है। कक्षा-1 से लेकर कक्षा-12 तक के सभी विषय की पुस्तक Epathshala के माध्यम से देख सकते है और किसी भी Book को Download कर आपने फोन या कम्प्युटर मे save कर सकते है।