PCS Exam Full Details: दोस्तों आज की PCS Full Form यह पोस्ट PCS से संबन्धित होने वाली है। यह जानकारी उन सभी Students के लिए समर्पित है जो अपने कार्य को करते हुये Civil Services में जॉब करना चाहते हैं। अगर हम PCS Exam के बारे में बात करें तो इंडिया के प्रत्येक राज्य अपने राज्य सिविल सेवा में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए यह परीक्षा करवाते हैं जिसके माध्यम से हर एक राज्य अपने राज्यों के विभिन्न आधिकारिक पदों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करता है।
PCS Exam in Hindi
PCS in Hindi– किसी Exam की तैयारी करने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। क्योंकि अगर आपको यह नहीं पता रहेगा तो आप उस Exam के बारे में तथा उस Exam की तैयारी कैसे कर पाएंगे और आपको सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा। इसीलिए सर्वप्रथम यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस Exam की आप तैयारी कर रहे हैं उसका Syllabus क्या होने वाला है? उसको पास करने के बाद आपको किस प्रकार की Job मिलेगी? यह सब जानकारी आपको पता कर लेनी चाहिए जो कि भविष्य मे काम आएगी तो आइए हम आपको बताते हैं PCS क्या होता है?
PCS Full Form
PCS Full Form – पी.सी.एस. (PCS) एक प्रकार की प्रशासनिक नौकरी (Administrative Service) है। अगर हम PCS के फुल फॉर्म (PCS Full Form – PCS Full form in Hindi) की बात करें तो इसका Full Form– Provincial Civil Services होता है और PCS Full Form in Hindi – प्रांतीय सिविल सेवा होता है।
P- Provincial
C- Civil
S- Services
PCS क्या है – पीसीएस (PCS) एक प्रकार की प्रशासनिक नौकरी (Administrative Service) है। PCS की प्रतियोगी Exams राज्य स्तरीय चयन आयोग द्वारा आयोजित कराई जाती है। इस Exam के माध्यम से राज्य अपने लिए Grade – A और Grade – B के प्रशासनिक अधिकारियों का चयन करती है। भारत के हर प्रदेश/राज्य मे अपना एक अलग सेवा चयन आयोग होता है जैसे- उत्तर प्रदेश के लिए उत्तर प्रदेश चयन आयोग (UPPSC), राजस्थान के लिए राजस्थान चयन आयोग (RPSC), बिहार के लिए बिहार चयन आयोग (BPSC), उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड चयन आयोग (UKPSC) होते है ऐसे ही अन्य राज्यों मे अपने-अपने चयन आयोग होते है जो अपने प्रदेश या राज्य के लिए PCS Exams का आयोजन करते है।
एक PCS Officers को वो सभी सुविधायें राज्य सरकार देती है जो उनको चाहिए जैसे कि- रहने के लिए आवास, यात्रा करने के लिए वाहन तथा साथ में एक अन्य सहायक अधिकारी काम करने के लिए उपलब्ध कराती है इसी प्रकार से कई सारी अन्य सुविधाएं एक PCS Officer को दी जाती है।
PCS Full Form-PCS Posts
PCS Exam पास करने के बाद अभ्यर्थियों को राज्य के अनेकों प्रशासनिक पदों पर मे नियुक्ति मिलती है जो निम्नवत है-
· DSP
· ARTO
· BDO
· District Minority Officer
· District Food Marketing Officer
· Assistant Commissioner
· Business Tax Officer SDM (Sub Divisional Magistrate)
· PPS (Provincial Police Service)
· PFS (Provincial Forest Service)
सभी पोस्ट राज्य सरकार के आधीन होती है। जिन पर प्रशासनिक अधिकारियों का चयन किया जाता है। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का कार्य यह होता है की वह जो भी क्षेत्र के अधिकारी चयन हुये है उस क्षेत्र का सुचरू रूप से विकास करना व सरकार की जो स्कीम होती है उनको जन जन तक पहुंचा कर लोगों की सेवा करना। अधिकारी अपने हिसाब से किसी भी योजना को लागू भी कर सकता है परंतु उसके रिज़ल्ट Positive होने चाहिए।
आज की यह पोस्ट PCS Full Form आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपको यह पोस्ट थोड़ी भी Informative लगी हो तो अपने सहपाठियों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें यदि आपके मन को कोई सवाल या सुझाव हो तो आप अपना Question नीचे कमेंट बॉक्स मे टाइप करे।