IPS अधिकारी का वेतन, भत्ता और सुविधायें क्या है | IPS Ki Salary Kitni Hai – सम्पूर्ण जानकारी

आज इस आर्टिकल मे IPS Ki Salary Kitni Hai? ये जानकारी देने वाले है। भारत का IPS अधिकारी पुलिस डिपार्टमेन्ट का उच्च अधिकारी होता है। आईपीएस की सेवा अत्यधिक प्रतिष्ठित और उच्च श्रेणी की होती है।

जब 1948 में भारत को अँग्रेजी शासन से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त करने के एक साल बाद, भारतीय पुलिस सेवा की स्थापना की गई थी तब से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) ने भारतीय शाही पुलिस का स्थान लिया है।

IPS Ki Salary Kitni Hai

IPS के कार्य करने की प्रणाली कानून व्यवस्था और अपराध को नियंत्रित करने के साथ-साथ कानूनी व्यवस्था के लिए सिफारिशें देने के लिए भारतीय पुलिस सेवा की स्थापना की गई है।

भारतीय पुलिस सेवा उन 3 अखिल भारतीय सेवाओं में से एक होती है जो भारत सरकार की पुलिस सेवा को एक शाखा बनाती है। जिन्हे आप नीचे पॉइंट्स मे देख सकते है।

आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको आईपीएस से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जैसे- IPS क्या है?, IPS Ki Salary kitni hai? और सुविधाएं क्या होती है? आदि जैसी अनेकों जानकारी देने वाले है।

अगर आप भी IPS के बारे मे अनेकों जानकारियों को जानना चाहते है तो इसके लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े। आज आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिलेगा।

IPS का वेतन – IPS Ki Salary Kitni Hai

एक रिपोर्ट मे बताया गया है कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार, एक आईपीएस अफसर (IPS Officer) को 56100 रुपये सैलरी के रूप मे मिलता है। एक आईपीएस अफसर को बेसिक सैलरी के अलावा महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और कई अन्य तरह के भत्ते भी मिलते हैं।

IPS अधिकारी के प्रमोशन होने के बाद DGP के पद तक पहुंच सकता है। DGP का पद ऐसा पद होता है जहां पर कार्यरत अधिकारी को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। DGP बनने के बाद एक IPS अधिकारी को करीब 2.25 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलता है।

IPS अधिकारी का वेतन लिस्ट – IPS Salary List

जब एक IPS अधिकारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर होता है तो उसको 56100 रुपये मासिक वेतन मिलता है। प्रमोशन मिलने के बाद जब डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP), सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) के पद पर पहुंचता है तो उसे 78800 रुपये मासिक सैलरी मिलती है।

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) का जब प्रमोशन होता है तो वह सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) बनाये जाते है तब सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) का वेतन 1 लाख 18 हजार 500 रुपये होता है।

गाँव के प्रधान का वेतन क्या है?

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) के पद का प्रमोशन होने के बाद उन्हे डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIGP) बनाया जाता है तब उनकी मासिक सैलरी 1 लाख 31 हजार 100 रुपये होती है।

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIGP) के बाद अगला प्रमोशन इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) के लिए होता है एक इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) की मासिक सैलरी 1 लाख 31 हजार 100 रुपये होती है।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) के पद के प्रमोशन के लिए अगला पद एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) का होता है। एक एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) का मासिक वेतन 2 लाख 5 हजार 400 रुपये होता है।

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) का पद होता है। डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) पद पर पहुँचने के बाद एक IPS अधिकारी का मासिक वेतन 2 लाख 25 हजार रुपये होता है। आप नीचे दी गयी सारणी भी देख सकते है।

पद का नाम पूरा नाम मासिक वेतन
DSPडिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस56,100
SPसुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस78,800
SSPसीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस1,18,500
DIGPडिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस1,31,100
IGPइंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस1,44,200
ADGPएडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस2,05,400
DGPडायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस2,25,000

IPS को मिलने वाली सुविधाएं –

एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) को सैलरी के अलावा महंगायी भत्ता व कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं लेकिन यह अलग-अलग पे-बैंड के आधार पर अलग-अलग होती हैं।

  • एक IPS अधिकारी को रहने के लिए आवास सरकार देती है। लेकिन आवास का साइज़ IPS की पोस्ट पर निर्भर करता है।
  • IPS अधिकारी को कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी की सुविधा दी जाती है।
  • IAS कैसे बनें?
  • इसके साथ ही IPS अधिकारियों को पोस्ट के हिसाब से ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड और घर के लिए नौकर भी दिए जाते हैं।
  • एक IPS अधिकारी को मेडिकल की सुविधा, टेलीफोन बिल और बिजली बिल के लिए भी पैसे सरकार से मिलते हैं।
  • IPS अधिकारियों जब अपने पद से रिटायर होता है तो रिटायरमेंट के बाद आजीवन पेंशन की सुविधा दी जाती है।

आईपीएस अधिकारी की जिम्मेदारियाँ (IPS Officer Responsibilities)

जब एक स्टूडेंट को सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) पास करने के बाद IPS की नौकरी मिलती है तो वह जॉइन करते ही एक अधिकारी की हैसियत से कानून-व्यवस्था संभालने की होती है। एक आईपीएस अधिकारी को डिप्टी SP से लेकर SP, DIG, IG, DGP के पोस्ट पर प्रमोशन भी समय समय पर मिलता रहता है।

SDM की Power क्या है?

हमे पूरा भरोसा है कि आपको यह पोस्ट IPS ki salary kitni hai जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा से यह कोशिश करते रहते है कि हम आपके लिए अच्छा से अच्छा Content लेकर आए। हम आशा करते हैं कि अब आपको IPS ki salary kitni hai से संबन्धित सभी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपके पास आर्टिकल IPS ki salary kitni hai से संबन्धित कोई सुझाव व सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता/पूंछ सकते है। यदि आपको आज की यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप अपने Friends के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

1 thought on “IPS अधिकारी का वेतन, भत्ता और सुविधायें क्या है | IPS Ki Salary Kitni Hai – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment