आज इस आर्टिकल मे IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai? इस प्रश्न को कवर करने वाले है। IAS एक ऐसा नाम है जो UPSC के द्वारा तय अधिकारी की रैंक होती है। एक IAS अधिकारी बनना बहुत से लोगों का सपना होता है। इसे पाने के लिए Students दिन रात मेहनत भी करते है। एक IAS अधिकारी का पद बहुत ऊंचा और बहुत सी जिम्मेदारियों से भरा होता है।
IAS की परीक्षा बहुत ही कठिन परीक्षाओं मे से एक होती है लेकिन नामुमकिन नहीं होती है इसकी तैयारी यदि कड़ी मेहनत और लगन के साथ किया जाता है तो सफलता अवश्य मिलती है। हर साल लोखों Students इस परीक्षा मे बैठते है और उनमे से कुछ Students ही IAS पद पर सेलेक्ट हो पाते है।
IAS के कार्य करने की प्रणाली कानून व्यवस्था और अपराध को नियंत्रित करने के साथ-साथ कानूनी व्यवस्था के लिए सिफारिशें देने के लिए भारतीय पुलिस सेवा की स्थापना की गई है। भारतीय पुलिस सेवा उन 3 अखिल भारतीय सेवाओं में से एक होती है जो भारत सरकार की पुलिस सेवा को एक शाखा बनाती है। जिन्हे आप नीचे पॉइंट्स मे देख सकते है।
- भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
- भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
- भारतीय वन सेवा (IFS)
- IAS का फुल फॉर्म
आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको आईपीएस से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जैसे- IAS का वेतन क्या है?, IAS को भत्ता और सुविधाएं क्या मिलता है? आदि जैसी अनेकों जानकारी देने वाले है। अगर आप भी IAS के बारे मे अनेकों जानकारियों को जानना चाहते है तो इसके लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े। आज आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिलेगा।
आईएएस का वेतन – IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai
भारत में जब से सातवां वेतन आयोग लागू हुआ है एक IAS अधिकारी की न्यूनतम वेतन तब से 56,100 रुपए है और अधिकतम वेतन 2,50,000 रुपए हैं।
गाँव के प्रधान को कितना वेतन मिलता है?
एक आईएएस ऑफिसर का वेतन उनके ग्रेड के आधार पर विभाजित किया जाता है। जब आईएएस अधिकारी की नई-नई पोस्टिंग होती है तब कम वेतन दिया जाता है। लेकिन बाद में उनके अनुभव और अधिक वर्षों तक दी गई सेवाओं को देखते हुए उनके ग्रेड को अपडेट कर दिया जाता है। जैसे-जैसे उनको आगे की तरफ प्रमोशन मिलता जाता है उसी के आधार पर उनका वेतन भी क्रमिक तरीके से बढ़ता रहता है।
भत्ता व सुविधाएं (IAS TA DA)
एक आईएएस अधिकारी को वेतन तो मिलता ही है उसके अलावा और सुविधाएं भी दी जाती है। जैसे रहने के लिए बंगला जिसका कोई किराया नहीं नहीं लिया जाता है। आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा दी जाती है। एक आईएएस ऑफिसर खुद के उपयोग में कम से कम 1 और अधिकतम 3 गाड़ियाँ इस्तेमाल कर सकता है। आईएएस ऑफिसर के घरों में चौकीदार होते हैं जो सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। इसके अलावा हॉस्पिटल के सभी खर्च तथा स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा सरकार देती है।
आईएएस अधिकारी को महंगाई भत्ता भी मिलता है। महंगाई बढ़ने पर उन को दी जाने वाली सुविधाओं में कुछ फ़ीसदी वृद्धि की जाती है। इसके अलावा उनके पत्नी, माता पिता को भी एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलता है। उन सबके कहीं आने जाने पर उनके साथ गार्ड का होना आवश्यक है और एक व्यक्तिगत ड्राइवर। यह सभी सुविधाएं सरकार द्वारा मिलती है।
आईएएस अफसर को TA, DA और HRA के अलावा कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस अधिकारी के सभी भत्ते मिलाकर शुरुआती दिनों में प्रति माह कुल 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है।
एक आईएएस अधिकारी के प्रमोशन के बाद कैबिनेट सचिव के पद तक भी पहुंच सकता है आपको बता दें कैबिनेट सचिव के पद पर तैनात अधिकारी को सबसे अधिक सैलरी मिलती है। कैबिनेट सचिव बनने के बाद एक आईएएस अधिकारी को करीब 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलता है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।
रेलवे मे TTE का फुल फॉर्म क्या है?
एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) को बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), मुफ्त बिजली बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस दी जाती है। इसके अलावा पे-ग्रेड के आधार पर एक आईएएस अधिकारी को सिक्योरिटी, घर, कुक और स्टाफ समेत कई अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।
आईएएस अधिकारी को कहीं भी आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा पोस्टिंग के दौरान अन्य जगह पर जाना पड़े तो यात्रा अलाउंस (TA) के अलावा पोस्टिंग वाली जगह पर सरकारी घर भी दिया जाता है।
IAS के कार्य क्या है? – IAS Ke Karya
- सरकार नीतियां बनाती है और IAS अधिकारी इसे तैयार करने, इसे लागू करने और यह सुनिश्चित करने के लिए काम करता है कि यह अपेक्षित तरीके से काम करता रहे।
- लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों के फंडों का लेखा-जोखा रखना भी IAS अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में आता है।
- भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के नीतियों को लागू करना एवं उनकी निगरानी करना IAS ऑफिसर के कार्य क्षेत्र में आता है।
- एक IAS के पास नीतियां बनाने और उन्हें वित्त के अनुसार लागू करने की शक्ति होती है, लेकिन निर्णय उस मंत्री द्वारा लिया जाता है जिसके तहत IAS अधिकारी काम कर रहा है।
- क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को उस क्षेत्र के संबंधित IAS अधिकारी द्वारा संभाला जाना है और कानून व्यवस्था की देखभाल करना है।
- IAS कैसे बनें?
- टैक्स कोर्ट भी उस क्षेत्र के IAS अधिकारी के अधिकार में आते हैं।
- यदि संबंधित IAS अधिकारी के क्षेत्र में कोई अनियमितता है तो, आईएएस राज्य विधायिका के प्रति जवाबदेह है।
- एक IAS कार्यकारी जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम करता है।
- IAS का मुख्य कर्तव्य उस क्षेत्र की कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है
- राज्य और केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों की निगरानी और कार्यान्वयन की आवश्यकता है, जिसका हमेशा उस क्षेत्र के IAS द्वारा ध्यान रखा जाता है।
- सरकार की दैनिक गतिविधियों के प्रबंधन और संबंधित विभाग के लिए जिम्मेदार मंत्री से परामर्श करके नीति के कार्यान्वयन पर नज़र रखना भी IAS अधिकारी का होता है।
- SDM कैसे बनें?
- जहां तक नीति निर्माण और निर्णय लेने का संबंध है, IAS पदानुक्रम के विभिन्न स्तरों पर काम करता है जैसे कि उप-सचिव, सचिव आदि बन सकते हैं।
- सार्वजनिक निधियों के व्यय की निगरानी करना और स्वामित्व के अनुसार उनका उपयोग करना एक IAS अधिकारी के आधीन होता है।
- कभी-कभी नीतियों को निश्चित रूप देना और उन्हें आकार देने में योगदान देना भी एक IAS अधिकारी के अधिकार मे होता है।
- भारतीय प्रशासनिक सेवा का प्रधान IAS ऑफिसर होता है।
IAS Ki Salary FAQ (सवाल – जवाब)
1 साल में कितने आईएएस ऑफिसर बनते हैं?
1 साल मे कितने आईएएस ऑफिसर बनेगे यह पूरी तरह से सरकारी सूचना पर आधारित होता है कि आईएएस ऑफिसर के लिए कितने पद साल भर मे निकाले जाते है।
IAS के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?
आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपके पास किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होना चाहिए। बेहतर यही रहता है कि जिस विषय को पढ़ने मे आपका मन ज्यादा लगता हो उसी से संबन्धित विषय वर्ग को स्नातक मे चुने।
क्या कमजोर छात्र आईएएस बन सकता है?
हाँ बिलकुल अगर छात्र को सही गाइडेंस दी जाए व बुद्धि और लगन से पढ़ाई की जाए तो जरूर आईएएस ऑफिसर बन सकता है।
गाँव के प्रधान का वेतन क्या है?
आईएएस की ट्रेनिंग कितने साल की होती है?
एक आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग दो साल की होती है। पहले साल में आईएएस ऑफिसर को सभी सेक्टर्स का गहन प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को सही से अंजाम दे सकें। इसके बाद दूसरे साल फील्ड की ट्रेनिंग होती है।
सबसे ऊंची पोस्ट कौन-सी है?
एक आईएएस ऑफिसर के लिए भारत में सबसे ऊंची पोस्ट कैबिनेट सेक्रेटरी की होती है। यह आईएएस ऑफिसर के लिए भारत का सर्वोच्च पद होता है।
हमे पूरा भरोसा है कि आपको यह पोस्ट IAS ki salary kitni hoti hai जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा से यह कोशिश करते रहते है कि हम आपके लिए अच्छा से अच्छा Content लेकर आए। हम आशा करते हैं कि अब आपको IAS ki salary kitni hoti hai से संबन्धित सभी जानकारी मिल गयी होगी।
अगर आपके पास आर्टिकल IAS ki salary kitni hoti hai से संबन्धित कोई सुझाव व सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता/पूंछ सकते है। यदि आपको आज की यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप अपने Friends के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
1 thought on “IAS अधिकारी का वेतन, भत्ता और सुविधायें क्या है | IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai – सम्पूर्ण जानकारी”