[New] UPSSSC Lower PCS Syllabus & Exam Pattern 2023 | upsssc.gov.in

आज इस आर्टिकल में हम आपको UPSSSC LOWER PCS SYLLABUS एवं UPSSSC LOWER PCS 2023 के EXAM PATTERN के साथ-साथ UPSSSC LOWER PCS सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। यदि आप UPSSSC LOWER PCS SYLLABUS एवं UPSSSC LOWER PCS 2023 के EXAM PATTERN के जानने के इच्छुक हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी UPSSSC LOWER PCS से संबंधित मिलने वाली है।

UPSSSC ने LOWER PCS के पद के लिए अधिसूचना Exam Pattern और Syllabus जारी कर चुका है जो स्टूडेंट Lower PCS के लिए Apply करना चाहते हैं उन्हें किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उस एग्जाम के Exam Pattern और Syllabus के बारे में जान लेना अति आवश्यक होता है। इससे स्टूडेंट को यह जानने में मदद मिलती है कि उन्हें परीक्षा में किन-किन विषयों को पढ़ना है जिससे उनके अध्ययन में एक सही दिशा मिल सके और वह सफलतापूर्वक उस परीक्षा को क्वालीफाई कर सकें।

UPSSSC LOWER PCS SYLLABUS

UPSSSC LOWER PCS Exam में दो चरणों में पेपर करवाया जाता है पहले चरण को प्रीलिम्स और दूसरे चरण को Mains कहा जाता है UPSSSC LOWER PCS प्रीलिम्स और UPSSSC Lower PCS Mains के एग्जाम पैटर्न को आप नीचे देख सकते हैं।

आपको बता दें UPSSSC LOWER PCS Exam की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में 4 भाग होते हैं जिसमें स्टूडेंट से सामान्य इंटेलिजेंस, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व अंकगणित और सामान्य हिंदी जैसे विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

वही अगर UPSSSC LOWER PCS Mains Exam के बाद करें तो इसमें 2 भाग होते हैं जिसमें स्टूडेंट से पहले भाग में समान इंटेलिजेंस और सामान्य ज्ञान के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और दूसरे भाग में सामान्य विज्ञान और गणित व सामान्य हिंदी से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा की अवधि की बात करें तो इसमें स्टूडेंट को कुल समय 2 घंटे का दिया जाता है अच्छा मनपसंद पद पाने के लिए उम्मीदवारों को दोनों चरणों में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं परीक्षा के दोनों चरणों के लिए विषय समान होते हैं।

UPSSSC LOWER PCS भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू भी शामिल होता है। UPSSSC LOWER PCS Exam 2023 की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट को परीक्षा की तैयारी करने से पहले UPSSSC LOWER PCS Syllabus और UPSSSC LOWER PCS Exam Pattern के बारे में जान लेना अति आवश्यक होता है तो अब आप नीचे UPSSSC LOWER PCS Exam Pattern और UPSSSC LOWER PCS Syllabus के बारे में जानेंगे।

UPSSSC LOWER PCS Exam Selection Process (चयन प्रक्रिया)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में लोअर पीसीएस के पदों पर भर्ती कराने के लिए चयन प्रक्रिया को 3 चरणों में पूर्ण किया जाता है। पहले चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए स्टूडेंट की Prelims (प्रारंभिक) परीक्षा कराई जाती है उसके बाद दूसरे चरण में Mains (मुख्य) परीक्षा कराई जाती है उसके बाद अंतिम व तीसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन किए हुए स्टूडेंट जो दो चरणों में उत्तीर्ण होते हैं उन्हें Interview (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता है। लोअर पीसीएस के मुख्य तीन चरण निम्न है।

  • Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Mains (मुख्य परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार)

1. Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवार से कुल 4 विषयों के डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक निर्धारित होते हैं यानी परीक्षा का योग कुल 300 अंकों का होता है जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं वह Mains (मुख्य परीक्षा) देने के योग्य हो जाते हैं।

2. Mains (मुख्य परीक्षा)

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण कर लेते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है मुख्य परीक्षा में 2 पार्ट में पेपर करवाए जाते हैं पेपर- 1 मे दो विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर-2 मे भी कुल 2 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जो अभ्यर्थी Mains (मुख्य परीक्षा) उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें अगला चरण में जाने का मौका मिलता है।

3. Interview (साक्षात्कार)

जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं उन्हें ही Interview (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता है इसके बाद साक्षात्कार के अंकों के अनुसार अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।

UPSSSC Lower PCS Prelims Exam Pattern (प्रारम्भिक परीक्षा एक्जाम पैटर्न)

क्र. सं.विषय
(Subject)
प्रश्न
(No. of Questions)
अंक
(No. of Marks)
समय
(Time)
1.सामान्य इंटेलिजेंस2550
2.सामान्य ज्ञान50100
3.सामान्य विज्ञान / अंकगणित 50100
4.सामान्य हिन्दी2550
कुल150300120 मिनट

नोट – UPSSSC Lower PCS Prelims Exam मे नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का भी प्रावधान होता है जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के 0.25 अंक कट जाते है।

UPSSSC Lower PCS Mains Exam Pattern (मुख्य परीक्षा एक्जाम पैटर्न)

पेपर विषय
(Subject)
प्रश्न
(No. of Questions)
अंक
(No. of Marks)
समय
(Time)
पेपर -11.सामान्य इंटेलिजेंस
2.सामान्य ज्ञान
25
75
50
150
2 घण्टे
पेपर -21. सामान्य विज्ञान\ अंकगणित
2.सामान्य हिन्दी
75
25
150
50
2 घण्टे
कुल200400 4 घण्टे

नोट – UPSSSC Lower PCS Mains Exam मे भी नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का भी प्रावधान होता है जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के 0.25 अंक कट जाते है।

आशा करते है कि UPSSSC Lower PCS Prelims Exam Pattern और UPSSSC Lower PCS Mains Exam Pattern आप जान लिए होंगे। अब आप नीचे UPSSSC Lower PCS Syllabus को विषय अनुसार देख सकते है।

UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi

Lower PCS General Intelligence Syllabus (सामान्य इंटेलिजेंस)

  • आंकड़ा निर्वाचन
  • संख्या रैंकिंग
  • शब्दों का तार्किक क्रम
  • सीरीज
  • दिशा परीक्षण
  • डाटा पर्याप्तता
  • तार्किक वेन आरेख
  • रक्त संबंध
  • युक्तिवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा निर्देश
  • नॉन वर्बल श्रृंखला
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • समानताएं
  • कथन और तर्क
  • अंकगणितीय तर्क
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली

Lower PCS General knowledge Syllabus (सामान्य ज्ञान)

  • विज्ञान आविष्कार और खोज
  • उत्तर प्रदेश संस्कृति
  • बैंकिंग समाचार
  • उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
  • वर्तमान घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
  • सामान्य विज्ञान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • आर्थिक समाचार
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और लेखक
  • महत्वपूर्ण दिन
  • इतिहास भूगोल
  • सौर प्रणाली
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • सरकारी तिथियां
  • खेल शब्दावली
  • महत्वपूर्ण संगठन और उनके नाम
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं

Lower PCS General Hindi Syllabus (सामान्य हिन्दी)

  • रस
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • वर्तनी
  • वचन
  • समास
  • संधिया
  • कारक
  • विलोम
  • विशेषण
  • रस
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • तत्सम तद्भव
  • लोकोक्तितिया और मुहावरे
  • अनेकार्थी शब्द
  • समानार्थी शब्द

Lower PCS General Arithmetic Syllabus (सामान्य अंकगणित)

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि
  • आंकड़े
  • बहुपद
  • माध्यिका और बहुलक
  • बार चार्ट
  • पाई चार्ट
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • एलसीएम एचसीएफ
  • समीकरण का क्षेत्र
  • आयत और वर्ग
  • समलंब
  • समांतर चतुर्भुज की परिभाषा क्षेत्रफल
  • त्रिभुज और पाइथागोरस प्रमेय
  • परिधि और वेद का क्षेत्रफल
  • बीजगणित
  • लोअर पीसीएस के अन्तर्गत आने वाले पद (Post)
  • विधिक सहायक
  • सहायक सम्पदा अधीक्षक (आवास और शहरी नियोजन)
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी
  • लेखा परीक्षक (स्थानीय निधि लेखा)
  • कनिष्ठ लेखा परीक्षक (राष्ट्रीय बचत निदेशालय)
  • सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (ग्रेड-2)
  • जांचकर्ता सह संगणक (सहकारी समितियां)
  • संगणक / कनिष्ठ सांख्यिकी निरीक्षक
  • कनिष्ठ अनुसंधान सहायक (ग्रेड-2)
  • वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक /गन्ना विकास निरीक्षक
  • निरीक्षक सह संगणक (परिवार कल्याण)
  • सहायक निरीक्षक (ग्रेड-4), सहायक विकास अधिकारी
  • कला (अर्थशास्त्र) या वाणिज्य में स्नातक या
  • लेखा परीक्षक ( स्थानीय निकाय)
  • सहायक लेखा परीक्षक (स्थानीय निकाय )
  • मतस्य पालन निरीक्षक श्रम प्रवतन अधिकारी इत्यादि।

हमे पूरा भरोसा है कि आपको यह पोस्ट UPSSSC Lower PCS Syllabus जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा से यह कोशिश करते रहते है कि हम आपके लिए अच्छा से अच्छा Content लेकर आए। हम आशा करते हैं कि अब आपको UPSSSC Lower PCS Syllabus & UPSSSC Lower PCS Exam Pattern से संबन्धित सभी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपके पास आर्टिकल से संबन्धित कोई सुझाव व सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता/पूंछ सकते है। यदि आपको आज की यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप अपने Friends के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Leave a Comment