UP BTC/ UP DELED 1th,2nd,3rd,4th Semester Subject List|डीएलएड सभी सेमेस्टर का विषय पैटर्न

यदि आप जानना चाहते हैं UP DELED COURSE के फर्स्ट सेमेस्टर, सेकंड सेमेस्टर, थर्ड सेमेस्टर और फोर्थ सेमेस्टर के विषयों के बारे में तो यह आर्टिकल आपके लिए है यहां पर हम बताने वाले हैं यूपी बीटीसी (पूर्व नाम) यूपी डीएलएड के सभी सेमेस्टर के विषय पैटर्न क्या होते हैं? बताएंगे आपको UP DELED 1th,2nd,3rd,4th Semester Subject List की संपूर्ण जानकारी डीएलएड कोर्स के सभी विषयों के बारे में मिलेगी। लेकिन उससे पहले यदि आपने हमारा व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप जॉइन नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक से जल्दी से ज्वाइन कर लीजिए क्योंकि सबसे पहले नयी अपडेट या Syllabus Pdf वहीं पर अपडेट की जाती है।

UP DELED 1th,2nd,3rd,4th Semester Subject List

आपको बता दें वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में चल रहे बीटीसी यानी बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट का नाम बदलकर यूपी डीएलएड यानी कि डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कर दिया गया है। वैसे तो बीटीसी कोर्स और डीएलएड कोर्स में सिर्फ नाम का अंतर है। अगर दोनों के विषय वार परीक्षा पैटर्न यह सिलेबस की बात करें तो यह एकदम सेम ही है इसमें कोई भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखने को मिलता है।

UP DELED 1th,2nd,3rd,4th Semester Subject List

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको UP DELED 1th,2nd,3rd,4th Semester Subject List यहां पर इस आर्टिकल में बताने वाले हैं तो ध्यान से इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

UP BTC/DELED 1st Semester Subject List – यूपी डीएलएड फर्स्ट सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट

यूपी डीएलएड फर्स्ट सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट में दो सैद्धांतिक विषय होते हैं पहला बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया और दूसरा शिक्षण अधिगम के सिद्धांत बाकी के 6 सामान्य विषय भी पढ़ने होते हैं जैसे कि विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत व उर्दू, सामाजिक अध्ययन, कंप्यूटर शिक्षा इसके साथ ही सैद्धांतिक व प्रायोगिक क्षेत्र में कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य शिक्षा को भी ध्यान में रखकर शैक्षिक कार्य पूर्ण किया जाता है। आप यूपी डीएलएड फर्स्ट सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

  • Edu-01 बाल विकास एवम सीखने की प्रक्रिया (Child Development and Learning Process)
  • Edu-02 शिक्षण अधिगम के सिद्धांत (Principles of Teaching Learning )
  • हिन्दी (Hindi)
  • गणित (Mathematics)
  • विज्ञान (Science)
  • सामाजिक अध्ययन (Social Study)
  • संस्कृत/ उर्दू (Sanskrit/ Urdu)
  • कंप्यूटर शिक्षा (Computer Education)
  • सैद्धांतिक (Treory)/ प्रयोगिक (Practical) – शारीरिक शिक्षा (Physical Education)/ संगीत (Music)/ स्वास्थ्य शिक्षा (Health Education)/ कला (Art)।

UP BTC/DELED 2nd Semester Subject List – यूपी डीएलएड सेकंड सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट

यूपी डीएलएड सेकंड सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट में दो सिद्धांत एक विषय होते हैं जिनमें से पहला वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा और दूसरा प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास। इसके अलावा 6 सामान्य विषय भी होते हैं जैसे गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन व समाजोपयोगी उत्पादक कार्य इसके साथ ही सैद्धांतिक व प्रयोग इस क्षेत्र में कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य शिक्षा को भी ध्यान में रखकर शैक्षिक कार्य पूर्ण किया जाता है आप यूपी डीएलएड सेकंड सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

  • Edu-3 वर्तमान भारतीय समाज एवम प्रारम्भिक शिक्षा (Current Indian Society and Elementary Education)
  • Edu-4 प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास (New Initiatives for Elementary Education)
  • हिन्दी (Hindi)
  • अँग्रेजी (English)
  • गणित (Mathematics)
  • विज्ञान (Science)
  • सामाजिक अध्ययन (Social Study)
  • समाजोपयोगी उत्पादक कार्य (Socially Productive Work)
  • सैद्धांतिक (Treory)/ प्रयोगिक (Practical) – शारीरिक शिक्षा (Physical Education)/ संगीत (Music)/ स्वास्थ्य शिक्षा (Health Education)/ कला (Art)।

UP BTC/DELED 3rd Semester Subject List – यूपी डीएलएड थर्ड सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट

यूपी डीएलएड थर्ड सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट में भी दो सैद्धांतिक विषय होते हैं जिनमें से पहला शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार और दूसरा समावेशी शिक्षा होते हैं इसके अलावा सामान्य विषय में 6 विषय होते हैं जैसे गणित, विज्ञान, हिंदी, सामाजिक अध्ययन, संस्कृत व उर्दू, कंप्यूटर शिक्षा इसके साथ ही सैद्धांतिक और प्रायोगिक क्षेत्र में कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा का अध्ययन करना जरूरी होता है। यूपी डीएलएड थर्ड सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

  • Edu-5 शैक्षिक मूल्यांकन, क्रियात्मक शोध और नवाचार (Educational Assessment Functional Research and Innovation )
  • Edu-6 समवेशी शिक्षा (Inclusive Education)
  • हिन्दी (Hindi)
  • गणित (Mathematics)
  • विज्ञान (Science)
  • सामाजिक अध्ययन (Social Study)
  • संस्कृत (Sanskrit)/ उर्दू (Urdu)
  • कम्प्युटर शिक्षा (Computer Education)
  • सैद्धांतिक (Treory)/ प्रयोगिक (Practical) – शारीरिक शिक्षा (Physical Education)/ संगीत (Music)/ स्वास्थ्य शिक्षा (Health Education)/ कला (Art)।

UP BTC/DELED 4th Semester Subject List – यूपी डीएलएड फोर्थ सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट

यूपी डीएलएड फोर्थ सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट में भी दो सैद्धांतिक विषय होते हैं जिनमें से पहला आरंभिक स्तर पर भाषा के पठन व लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास और दूसरा सैद्धांतिक विषय शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन होता है इसके अलावा सामान्य विषय 6 होते हैं जैसे विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, शांति शिक्षा एवं सतत विकास इसके अलावा सैद्धांतिक व प्रयोग इक क्षेत्र में कला, संगीत, स्वास्थ्य शिक्षा व शारीरिक शिक्षा पर भी अध्ययन करना होता है यूपी डीएलएड फोर्थ सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

  • Edu-7 आरंभिक स्तर पर भाषा पठन/ लेखन और गणितीय क्षमता का विकास (Development of Language Reading, Writing and Mathematical ability at the Initial Lavel )
  • Edu-8 शैक्षिक प्रबंधन और प्रशासन (Educational Management and Administration)
  • हिन्दी (Hindi)
  • अँग्रेजी (English)
  • गणित (Mathematics)
  • विज्ञान (Science)
  • सामाजिक अध्ययन (Social Study)
  • शान्ति शिक्षा और सतत विकास (Peace Education and Sustainable Development)
  • सैद्धांतिक (Treory)/ प्रयोगिक (Practical) – शारीरिक शिक्षा (Physical Education)/ संगीत (Music)/ स्वास्थ्य शिक्षा (Health Education)/ कला (Art)।

और जानकारी देखें

हमे पूरा भरोसा है कि आपको यह पोस्ट UP DELED 1th,2nd,3rd,4th Semester Subject List जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा से यह कोशिश करते रहते है कि हम आपके लिए अच्छा से अच्छा Content लेकर आए। हम आशा करते हैं कि अब आपको UP DELED 1th,2nd,3rd,4th Semester Subject List से संबन्धित सभी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपके पास आर्टिकल से संबन्धित कोई सुझाव व सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता/पूंछ सकते है। यदि आपको आज की यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप अपने Friends के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Leave a Comment