UPI ID क्या होता है॥ UPI Limit, UPI Customer Care Number, UPI Full form से संबंधित संपूर्ण जानकारी

आज के इस आर्टिकल में हम UPI ID क्या होता है? UPI ID कैसे बनाते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि UPI ID की क्या विशेषता होती है और इसके क्या फायदे हैं यूपीआई आईडी का फुल फॉर्म (UPI Full Form) क्या होता है संपूर्ण जानकारी जानेंगे आज इस आर्टिकल के माध्यम से तो यदि आप भी यूपीआई आईडी (UPI ID) से संबंधित संपूर्ण जानकारी को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें।

आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा बंदा होगा जिसने यूपीआई का नाम ना सुना होगा। यदि आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपने यूपीआई एप्स का इस्तेमाल जरूर किए होंगे।

इंडियन सरकार ने कैशलेस (cashless) अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payments System) पर डिजिटल भुगतान प्रणाली को अपनाने के लिए लोगों को जोर दे रही है इसके लिए सरकार भी समय-समय पर अनेकों प्रकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचा रही है।  नोटबंदी के बाद भारत सरकार ने कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा यूपीआई वित्तीय लेनदेन पर जोर दे रही है।

upi full form

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम UPI ID का मतलब क्या होता है यूपीआई आईडी का फुल फॉर्म (UPI ID Full Form) क्या होता है यूपीआई लिमिट (UPI Limit) क्या होती है यूपीआई कस्टमर केयर नंबर ( UPI Customer Care Number) क्या है यूपीआई कंप्लेंट नंबर (UPI Complaint Number) क्या है और बेस्ट यूपीआई एप्लीकेशन (Best UPI Apps) कौन-कौन सी हैं मतलब यूपीआई के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिलने वाली है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें चलिए शुरू करते हैं।

यूपीआई आईडी  क्या है (UPI ID Kya hoti hai – UPI ID Kya hota hai)

यूपीआई नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया एनपीसीआई और आरबीआई द्वारा विनियमित इकाई द्वारा लागू एक तुरंत भुगतान प्रणाली है जोकि आइएमपीएस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह नया तरीका इलेक्ट्रॉनिक भुगतान पर काम करता है जो किसी भी दो व्यक्तियों के बैंक खातों के बीच बहुत ही कम समय में पैसों के लेनदेन या ट्रांसफर करने की अनुमति प्रदान करता है मतलब दो व्यक्तियों के बैंक खातों के बीच पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।

UPI की मदद से आप अपने घर बैठे किसी भी दोस्त यार या रिश्तेदार को किसी भी समय कभी भी पैसे भेज सकते हैं इसके अतिरिक्त UPI की सहायता से किसी भी तरह का भुगतान भी कर सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन फूड ऑर्डर ऑनलाइन शॉपिंग(Online Shopping), मूवी टिकट (Movie Ticket), बस टिकट (Bus Ticket), एयरलाइन टिकट (Airline Ticket), डीटीएच रिचार्ज (DTH Recharge), ट्रेन टिकट (Train Ticket), मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge), फास्ट टैग रिचार्ज (Fast Tag Recharge), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या किसी प्रकार का बिल पेमेंट आदि।

UPI का फुल फॉर्म क्या होता है (UPI Full Form)

UPI Full Form “Unified Payments Interface” होता है जिसका हिंदी में मतलब “एकीकृत भुगतान अंतराप्रष्ठ” होता है। UPI का हिंगलिश मे फुल फॉर्म की बात करें तो हिंगलिश मे UPI Ka Full Form “एकीकृत भुगतान इंटरफेस” होता है।

U – Unified (एकीकृत)

P – Payments (भुगतान)

I – Interface (अंतराप्रष्ठ)

भारत मे यूपीआई (UPI) को 11 अप्रैल 2015 को नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) और भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा लॉन्च किया गया था यह फास्ट ऑनलाइन भुगतान करने का एक नया तरीका है।

UPI कैसे काम करता है? UPI Kaise Kaam Karta hai

यूपीआई के जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या लेनदेन करने के लिए यूजर को एक वर्चुअल ऐड्रेस बनाने की जरूरत होती है जो लगभग 9 या 10 अंकों का नंबर होता है। यूपीआई आईडी को बैंक से लिंक करना होता है यूपीआई आईडी से बैंक को लिंक करने के बाद यह आपका वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस बन जाता है एक बार यूपीआई आईडी बन जाने के बाद आपको बैंक खाता नंबर या IFSC Code याद रखने की जरूरत नहीं होती है।

यूपीआई आईडी बनने के बाद जब भी आपको किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना हो तो उसका मोबाइल नंबर (Mobile Number) डालकर पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करना होता है और अपना M-PIN डालकर यूजर वेरीफाई करना होता है इसके बाद पैसा आपके बैंक खाते से उस व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है जिस व्यक्ति के बैंक खाते में आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं।

Best UPI Apps

यहां पर आपको नीचे कुछ Payments और ट्रांजैक्शन करने के एप्स दिए गए है जो कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले apps हैं जिनका प्रयोग आप कर सकते है।

  • Google Pay
  • Paytm App
  • BHIM UPI App
  • Phone PE
  • Amazon Pay
  • Mobikwik App

Bhim UPI क्या है – BHIM UPI Kya hai

BHIM UPI App को भारत मे 30 सितम्बर 2016 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लांच किया गया था। BHIM का Full Form “Bharat Interface Money” होता है। Bhim UPI App या Bhim App से अब आप पैसों के लेन – देन के साथ साथ Mobile Recharge, Bill Payment आदि जैसी अनेकों सेवाओं का लाभ भी ले सकते है।

Google Pay UPI क्या है

Google Pay भी ऑनलाइन भुकतान करने के लिए बनाया गया है जिसके माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके Google Pay UPI ID जारी कर सकते है और उसके बाद पैसों का लेनदेन आप बहुत ही कम समय मे कर सकते है। Google Pay UPI से भी आप किसी को भी उसके मोबाइल नंबर या UPI ID से पैसे ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकते है। Google Pay App गूगल का प्रॉडक्ट होने के कारण विश्वसनीय App है।

UPI Limit – UPI Money Transfer Limit

UPI ID के द्वारा आप एक सीमित पैसे की एक दिन में किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं इसके लिए NPCI ने गाइडलाइंस जारी करके बताया है कि UPI के द्वारा कोई व्यक्ति एक दिन में अधिकतम ₹100000 तक का ट्रांजैक्शन ही UPI के माध्यम से कर सकता है।

UPI की एक दिन की Money Transfer Limit छोटे बैंकों पर भी निर्भर करती है जैसे कि केनरा बैंक में एक दिन का ट्रांजैक्शन ₹25000 ताकि हो सकता है वही बड़े बैंक जैसे SBI मे आप अधिकतम ₹100000 तक का ट्रांजैक्शन UPI से कर सकते हैं।

UPI Customer Care Number/UPI Complaint Number

अगर आप यूपी से संबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) जानना चाहते हैं या किसी प्रकार की शिकायत के लिए यूपीआई से संबंधित कंप्लेंट नंबर (Complaint Number) जानना चाहते हैं तो यहां पर आपको यूपीआई कस्टमर केयर नंबर और यूपीआई कंप्लेंट नंबर दोनों ही उपलब्ध कराए गए हैं जिन नंबरों पर कॉल करके आप यूपीआई कस्टमर केयर (UPI Customer Care) से बात कर सकते हैं और अपनी यूपीआई (UPI) से संबंधित शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

UPI CUSTOMER CARE HELPLINE NUMBER — 022-45414740

UPI Toll Free No – 18001201740

हमे पूरा भरोसा है कि आपको यह पोस्ट UPI Full Form जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा से यह कोशिश करते रहते है कि हम आपके लिए अच्छा से अच्छा Content लेकर आए। हम आशा करते हैं कि अब आपको UPI Full Form in Hindi से संबन्धित सभी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपके पास आर्टिकल UPI Ka Full Form से संबन्धित कोई सुझाव व सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता/पूंछ सकते है। यदि आपको आज की यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप अपने Friends के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Leave a Comment