आज कल Social Media मे ऐसे ऐसे शब्द बोले जाते है कि उनमे से कोई-कोई शब्द ऐसे होते है कि उनको समझना मुसकिल हो जाता है। ऐसे ही एक शब्द है Hamm. अब आप इसका क्या मतलब निकलेंगे। अक्सर Whatsapp या Facebook पर चैटिंग करते समय यह शब्द उपयोग मे लाया जाता है। पहली बार मे तो लोग समझ ही नहीं पाते की अगला आदमी क्या कहने की कोशिश कर रहा है?
तो चिंता करने की कोई बात नहीं है हम आपको बताएँगे कि Hamm ka kya Meaning होता है।
वैसे देखा जाए तो हम कोई Official Word नहीं है जिसका कोई Meaning हो। यह तो हमारे और आपके बोलने से प्रसिद्ध हुआ शब्द है जो कि बहुत ही कम समय मे Social Media मे Tranding कर गया और लोग Hamm Word का बहुत ही ज्यादा Use करने लगे।
Hamm का मतलब क्या है?
Hamm का मतलब होता है – Yes या Ok
हम्म का हिन्दी मे अर्थ है – हाँ / ठीक है/ ओह
यह शब्द व्यक्ति के Expression से जुड़ा होता है जो व्यक्ति के अन्दर की भावनाओं को व्यक्त करता है।
हमे उम्मीद है Hamm ka Matlab आपको अच्छे से समझ मे आ गया होगा। अगर आपको यह लेख पसन्द आया हो तो आप आपने मित्रों के साथ साझा कर सकते है जिससे उनको भी जानकारी मिल सके। यदि आपका हमारे प्रति कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे नीचे कॉमेंट कर सकते है हमे आपकी मदद करने मे खुशी होगी।
यह भी पढ़ें-
Furthermore, ETV4 participates in reactive oxygen species ROS induced upregulation of malic enzyme 1 ME1, which promotes GCa growth, lung metastasis, and peritoneal dissemination viagra and cialis online