[नर्स] GNM Nursing Course क्या है? GNM Full Form in Hindi

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से प्राथमिक टीचर पर आपका स्वागत करते है एक नए टॉपिक पर जिसका नाम है GNM। दोस्तों GNM के बारे मे आपको पूरी जानकारी देने वाले है आपने GNM का नाम तो सुना ही होगा क्या आप gnm full form जानते है? अगर नहीं जानते हो तो कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे पूरी जानकारी तो बने रहिए हमारे साथ और जानते हैं कि आखिर GNM क्या होता है?

gnm full form

GNM क्या है

सबसे पहले आपको बता दें कि GNM एक मेडिकल से संबन्धित course या पद का नाम है। GNM एक nursing diploma course है। इस डिप्लोमा को boys या Girls दोनों ही कर सकते है। इसमे कोई रुकावट नहीं है कि यह डिप्लोमा कोर्स केवल Girls ही कर सकते है या केवल Boys ही कर सकते है लेकिन GNM Diploma Course को करने का Boys और Girls के बीच जो अनुपात होता है वो अक्सर Girls का बहुत ही ज्यादा होता है या यह कह लो कि GNM Girls के बीच मे बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। ANM कोर्स को केवल Girls ही कर सकती है Boys नही।

GNM Course क्या है

जैसा कि आपको अभी बताया गया कि GNM एक मेडिकल से संबन्धित course या पद का नाम है। GNM एक nursing diploma course है। जिसे आप एक मान्यता प्राप्त संस्था से आसानी से कर सकते है। इस कोर्स को करने की अवधि 3 वर्ष होती है। इसके साथ ही साथ Students को किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल मे 6 महीने का Internship करना होता है।

GNM Full Form in Hindi

GNM का हिन्दी मे Full Form सामान्य नर्सिंग और प्रसूति विद्या (सामान्य पोषण एवं दाई) होता है। GNM Course करने के बाद जब गर्ल्स, हॉस्पिटल में कार्यरत होती है तो इस पोस्ट पर इसको सिस्टर कह कर संबोधित किया जाता है। GNM ka full form आप नीचे देख सकते है।

G- General (सामान्य)

N- Nursing (नर्सिंग)

M- Midwifery (प्रसूति)

GNM का पूरा नाम General Nursing and Midwifery है।

यह भी पढ़ें-

दोस्तों GNM से संबन्धित यदि आपके मन मे कोई और Question है तो आप नीचे कमेंट कर दीजिये हम जल्द Reply देने की कोशिश करेंगे। यदि GNM Full Form in Hindi पोस्ट मे हमसे कोई गलती हुई हो तो भी आप हमे बता सकते है।

Read More…

2 thoughts on “[नर्स] GNM Nursing Course क्या है? GNM Full Form in Hindi”

    • GNM FIRST YEAR SYLLABUS

      Anatomy and Physiology
      Microbiology
      Psychology
      Sociology
      Fundamentals of Nursing
      First Aid
      Nursing Foundation-Practical
      Community Health Nursing – I
      Environmental Hygiene
      Community Health Nursing I – Practical–
      Health Education and Communication skills
      Nutrition
      English Computer Application

      Reply

Leave a Comment