नमस्कार मित्रों कभी न कभी आपने DP, Whatsapp dp,Facebook dp या Instagram dp etc. का नाम अपने मित्र या किसी रिलेटिव से जरूर सुना होगा। आज की यह पोस्ट dp full form के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए है। आप अपने मित्रों से यह कहते हुये भी सुना होगा कि यार Whatsapp पर क्या dp लगाये हो बहुत ही भौंकली है, यार उसकी तो dp ही घटिया है कभी अपडेट ही नही करता, dp तो मस्त है बॉस, Nice DP आदि अनेकों प्रकार के अपने-अपने विचार पेश किए जाते है।
आप यहाँ तक आए है तो हो सकता है आप भी dp के बारे मे जानना चाहते है जैसे कि DP क्या है? Meaning of DP? DP का full form क्या होता है? आदि अनेकों प्रकार के सवाल के जबाव जानना चाहते है तो बने रहिए हमारे साथ हम आपके सभी सवालों के जवाब आज देने वाले हैं तो बिना देर किए चलिये शुरू से शुरू करते हैं।
DP क्या है What is Meaning of dp?
Social Media पर प्रोफ़ाइल पिक्चर के रूप मे दिखने वाली पिक्चर को ही आज के समय मे dp कहते है। फिर चाहे वो Whatsapp Profile,Facebook Profile या Instagram Profile या फिर Twitter Profile हो या अन्य कोई भी Social Media Profile.
अब आप नीचे कुछ Social Media Account के DP देख सकते हैं⇩⇩
![]() |
whatsapp_dp |
![]() |
facebook_dp |
![]() |
facebook_page_dp |
![]() |
instagram_dp |
प्रोफाइल पिक्चर फेसबुक द्वारा पेश किया गया नया शब्द है। जिन लोगों ने शुरुआती दिनों से इंटरनेट का उपयोग शुरू किया था, उन्हें डीपी शब्द की आदत होती है, इसलिए वे प्रोफाइल पिक्चर का उपयोग न करके DP का उपयोग करते आ रहे हैं। नीचे आप कुछ Social Media Account के प्रोफ़ाइल पिक्चर यानि dp देख सकते हैं।
DP Full Form: DP का full form क्या होता है?
![]() |
DISPLAY PICTURE |
Full-Form of DP – DISPLAY PICTURE
DP Full Form in Hindi – डिस्प्ले पिक्चर
DP का पूरा नाम हिन्दी मे – प्रदर्शन चित्र
सोशल मीडिया में DP का पूरा नाम डिस्प्ले पिक्चर या प्रदर्शन चित्र होता है। प्रोफ़ाइल चित्र वह छवि है जो एक प्लेटफ़ॉर्म पर अपने सभी इंटरैक्शन में सोशल मीडिया अकाउंट का प्रतिनिधित्व करती है। प्रोफ़ाइल चित्र सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए एक दृश्य संघ बनाते हैं, जिससे व्यवसायों के लिए सही छवि का चयन करना महत्वपूर्ण हो जाता है।
यह भी पढ़ें-
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी DP क्या है? Meaning of DP? DP का full form क्या होता है? कैसी लगी आप हमे नीचे कॉमेंट करके बता सकते है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें Mail कर सकते हैं।
हमारा E-Mail id है- prathmikteacher@gmail.com
very nice information sir ji
Motivational Shayari