[न्यू] SSC CGL Syllabus in Hindi Pdf Download & Exam Pattern

किसी भी One Day Exam या सामान्य परीक्षा की जो नीव होती है वो होती है उस परीक्षा का Syllabus और Exam Pattern। अगर आप SSC CGL की तैयारी कर रहे है या SSC CGL का Exam देने जा रहे है तो SSC CGL Syllabus in Hindi आपके लिए है। आपको इस पोस्ट मे SSC CGL का Current पूर्ण Syllabus और Exam Pattern को बहुत ही अच्छे से वन बाइ वन बताया गया है।

Contents hide
SSC CGL Syllabus in Hindi

अगर आप इस SSC CGL Syllabus in Hindi पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़ते हो दिये गए Syllabus के अनुसार अपनी तैयारी को करते हो तो आपको आने वाले SSC CGL के Exam को Crack करने से कोई नहीं रोंक पाएगा। मेहनत अगर सही दिशा मे किया जाए तो मंजिल तो मिलेगी ही साथ ही समय कम लगेगा। मतलब सही दिशा मे नियमानुसार बुद्धि से किये गये कार्य मे सफलता कम समय मे या जल्दी ही मिल जाती है।

SSC CGL Syllabus in Hindi

SSC यानि Staff Selection Commission हर वर्ष अनेकों परीक्षाएँ आयोजित करता रहता है जैसे कि SSC CHSL, SSC MTS, SSC CGL, SSC GD CONSTABLE आदि इनमे से SSC CGL (Combined Graduate Level) Exam भी एक है जिसमे अनेकों प्रतिभागियो को भाग लेने का मौका मिलता है। SSC CGL Exam का फॉर्म भरने से पहले यह देख लें कि इस Exam की Qualification क्या है अगर आप SSC CGL का फॉर्म भरने के योग्य है तो आप फॉर्म भर कर अपनी तैयारी को जारी रखें। SSC CGL Syllabus in Hindi से संबन्धित कुछ महावपूर्ण बिन्दु नीचे देख सकते है।

SSC CGL Exam Important Point (महत्वपूर्ण बिन्दु)

  • SSC CGL के लिए न्यूनतम पात्रता किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • SSC CGL फ़ॉर्म भरने के लिए आपकी आयु 18-32 वर्ष (पोस्ट वाइज़) होनी चाहिए।
  • SSC CGL मे Tier-1,2,3,4 चरण होते है।
  • SSC CGL के चारों चरणों का Exam Pattern व Syllabus अगल अलग होता है। SSC CGL के बारे मे अधिक जानकारी आप ssc के official website से प्राप्त कर सकते है।

SSC CGL Exam Pattern in Hindi

SSC CGL की परीक्षा 4 चरणों मे पूरी होती है जिनमे से प्रत्येक चरण मे Qualify करना आवश्यक होता होता है ये चारों चरणों को नीचे दिये गए सारणी मे देख सकते है।

SSC CGL (चरण)परीक्षा का माध्यम
SSC CGL Tier-1Online (Multiple Choice)
SSC CGL Tier-2Online (Multiple Choice)
SSC CGL Tier-3Offline (Paper & Pen)
SSC CGL Tier-4दस्तावेज़ सत्यापन / कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा

SSC CGL [Tier-1] Exam Pattern in Hindi

SSC CGL Syllabus की बात करने से पहले जान लेते है SSC CGL Tier-1 Exam Pattern के बारे मे तो सबसे पहले आपको बता दे कि SSC CGL Tier-1 का Exam Online [CBT] होता है जिसमे कुल 200 अंक के 100 Questions अलग-अलग Subject के पूंछे जाते है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय-सीमा
सामान्य बुद्धि और तर्क255015 मिनट
गणित255015 मिनट
सामान्य जागरूकता255015 मिनट
अँग्रेजी समझ255015 मिनट
कुल10020060 मिनट

कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु

  • SSC CGL Tier-1 Exam एक कम्प्युटर आधारित परीक्षा (Online Mode) है।
  • SSC CGL Tier-1 के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न होंगे।
  • टियर-1 की परीक्षा हिन्दी और अँग्रेजी दोनों भाषाओं मे उपलब्ध होगी।
  • टियर-1 मे आपको 100 प्रश्नो के 200 अंक दिये जाते है यानि प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • टियर-1 मे कुल समय 1 घण्टे यानि 60 मिनट का होगा।
  • टियर-1 मे नेत्रहीन उम्मीदवारों को कुल समय 80 मिनट का दिया जाता है। SSC CGL Tier-1 मे नकारात्मक अंकन का प्रावधान होता है इसमे आपके प्रत्येक गलत उत्तर के 1/2 या 0.5 अंक काटा जाएगा।

नोट- SSC CGL Tier-1 परीक्षा अब केवल क्वालिफाइंग नेचर की होती है। टियर-1 परीक्षा के अंक अब अंतिम मेरिट सूची में नहीं गिने जाते है, अब आपको केवल SSC द्वारा जारी कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे जिससे आप टीयर-2 परीक्षा में उपस्थित हो सकें।

SSC CGL [Tier-2] Exam Pattern in Hindi

SSC CGL Tier-2 का Exam देने के लिए आपको SSC CGL Tier-1 Exam को Qualify करना होता है तभी आप Tier-2 की परीक्षा दे सकते है। SSC CGL Tier-2 मे आपको कुल 4 पेपर देने होते है। यह परीक्षा के सभी पेपर [CBT] Online Mode मे होते है। Tier-2 परीक्षा का Exam Pattern आप नीचे दी गयी तालिका मे देख सकते है।

पेपर विषय प्रश्न अंक समय (घण्टे)
पेपर-1मात्रात्मक योग्यता1001002
पेपर-2इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन2002002
पेपर-3सांख्यिकी (स्टैटिक्स)1001002
पेपर-4सामान्य अध्ययन
(वित्तीय एवं अर्थशास्त्र)
1001002

नोट-

  • SSC CGL Tier-2 मे भी निगेटिव मर्किंग है प्रत्येक गलत उत्तर के 0.5 अंक कट लिए जाते है।
  • SSC CGL Tier-2 के पेपर-2 (इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन) मे प्रत्येक गलत उत्तर का 0.25 अंक काटे जाते है क्योंकि यहाँ पर प्रश्नो की संख्या 200 होती है।
  • SSC CGL Tier-2 के पेपर-2 मे प्रत्येक सही उत्तर के 1 अंक दिया जाता है।

SSC CGL [Tier-3] Exam Pattern in Hindi

SSC CGL Tier-3 मे परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन होता है इस सेक्शन मे अँग्रेजी या हिन्दी मे प्रश्नों को लिखित रूप से पेपर करना होता है। इस पेपर मे मुख्य रूप से निबंध लेखन, पत्र लेखन, सार लेखन, आवेदन पत्र लेखन आदि के प्रश्नों को शामिल किया जाता है। यह पेपर 100 अंक का होता है। आपको 100 अंक मे से कितने अंक मिलेगे यह आपकी सुंदर लिखावट और मनुस्मृति के प्रयोग पर निर्भर करता है।

लेखन टिप्स-

  • लेखन टिप्स
  • शब्दों को सुंदर लिखे।
  • पहला पैराग्राफ अति प्रभावशाली होना चाहिए।
  • प्रत्येक लेखन मे समुचित व प्रभावी हेडलाइन का प्रयोग करना चाहिए।
  • प्रत्येक हेडलाइन को हाइलाइट जरूर करें।
  • लेखन को अधूरे मे न छोड़ें।
विषयअंकसमयमाध्यम
अंग्रेजी या हिन्दी में वर्णात्मक पेपर
(निबंध/सार/पत्र/आवेदन आदि का लेखन)
100VH / OH – 60 मिनट
सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित / हस्त लेखन में विकृति – 80 मिनट
पेन और पेपर

नोट- SSC CGL Tier-3 परीक्षा में उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका पर किसी भी प्रकार के पर्सनल आइडेंटिटी के बारे में भूल के भी नहीं लिखना है जैसे उम्मीदवार का नाम व उम्मीदवार का मोबाइल नंबर अथवा उम्मीदवार का पता आदि। यदि कोई भी उम्मीदवार इस तरह के कार्यों में संलिप्त पाया गया तो उसकी कॉपी में 0 अंक दिए जाएंगे।

SSC CGL [Tier-4] Exam Pattern in Hindi

SSC CGL Tier-4 में कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और डाटा एंट्री स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। यह टेस्ट केवल उन अभ्यर्थियों (विशेष पदों मे चयन हेतु) के लिए होगी जो पिछले चरण मे उत्तीर्ण हुये हैं।

कौशल परीक्षण अंक समय (मिनट)पदों के लिए
डाटा एंट्री स्पीड टेस्टकेवल उत्तीर्ण/योग्य15कर सहायक
(सीबीडीटी और सीबीईसी)
कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा
(वर्ड प्रोसेसिंग / एक्सेल शीट / पॉवरपॉइंट)
केवल उत्तीर्ण/योग्य45CSS, MEA, SFIO, GSI में सहायक अनुभाग अधिकारी

SSC CGL Syllabus in Hindi New Pattern

अभी तक हमने जाना SSC CGL Tier-1,2,3,4 के Exam Pattern के बारे मे। यदि आप SSC CGL का Exam देने जा रहे है या आगे परीक्षा देना है तो ऐसे मे आपको SSC CGL Syllabus in Hindi आपको बहुत मदद करने वाला है। Syllabus का अध्ययन करने से हमे To The Point Questions कहाँ से पुछें जाने वाले है इस चीज मे सहूलियत मिलती है तो चलिये आगे बढ़ते है और बताते है SSC CGL Syllabus in Hindi के बारे मे सेक्शन वाइज़ सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़ें-

SSC CGL Syllabus in Hindi [Tier-1]

सामान्य जागरूकता SSC CGL Syllabus in Hindi (General Awareness)

  • प्राचीन भारत
  • मध्यकालीन भारत
  • आधुनिक भारत
  • भूगोल
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • पर्यावरण
  • जीव विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • कंप्यूटर
  • कंप्यूटर तथा सूचना प्रौद्योगिकी
  • आविष्कार एवं आविष्कारक
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • पुरस्कार एवं सम्मान
  • पुस्तक एवं लेखक
  • महत्वपूर्ण दशक, वर्ष एवं दिवस
  • संयुक्त राष्ट्र संघ, अन्य अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संस्थान1
  • खेलकूद
  • राष्ट्रीय घटनाएं
  • अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं विविध

गणित SSC CGL Syllabus in Hindi (Maths)

  • संख्या पध्दती
  • दशमलव भिन्न
  • वर्गमूल तथा घनमूल
  • घातांक तथा करणी
  • लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्तक
  • सरलीकरण
  • औसत
  • प्रतिशत
  • चाल-समय-दूरी
  • लाभ एवं हानि
  • आयु-सम्बन्ध्ति प्रश्न
  • बट्टा
  • साधरण ब्याज
  • चक्रवृध्दि ब्याज
  • नाव
  • धारा
  • समय तथा कार्य
  • पाइप-टंकी
  • अनुपात तथा समानुपात
  • मिश्रण
  • कैलेणडर
  • साझा
  • घड़ी
  • प्रायिकता
  • क्रमचय एवं संचय
  • सांख्यिकी योग्यता
  • सारणीयन
  • सारणी एवं ग्रापफ
  • रेखा-चित्रा
  • वृत्त-चित्रा
  • ठोस वस्तुओं के आयतन
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • सांख्यिकी तथा  डाटा इंटरप्रिटेशन विविध

तार्किक क्षमता SSC CGL Syllabus in Hindi (Reasoning)

  • श्रृंखला
  • सांकेतिक भाषा परीक्षा
  • दिशा और दूरी
  • सादृश्यता या सम्बन्ध्ता
  • श्रेणीक्रम
  • समय सम्बन्धी प्रश्न
  • पदों का व्यवस्थीकरण
  • रक्त संबंध्
  • गणित सम्बन्धी प्रश्न
  • घड़ी एवं कैलेण्डर
  • घन सम्बन्धी परीक्षण
  • समीकरण पर आधरित प्रश्न
  • शर्त पर आधरित क्रम
  • आँकड़ा अनुलग्नक
  • बिन्दू स्थिति सम्बन्धी प्रश्न
  • अवयव सम्बन्धी प्रश्न
  • मैट्रिक्स पर आधरित प्रश्न
  • पासा
  • निर्णय-निर्धरण
  • प्रश्न तथा कथन
  • कथन के सत्यता की पुष्टि
  • प्रतिबन्धें से सम्बन्ध्ति चयन
  • कथन एवं निष्कर्ष
  • कथन एवं तर्क
  • कथन एवं कार्यवाही
  • दर्पण प्रतिबिम्ब
  • जल प्रतिबिम्ब
  • कागज मोड़ना
  • कागज काटना
  • चित्रों की संख्या को गिनना
  • पंच चित्रीय श्रृंखला
  • विलुप्त चित्रीय श्रृंखला
  • समानता वर्गीकरण

अंग्रेजी SSC CGL Syllabus in Hindi (English)

  • Parts of Speech /Sentence
  • Common Error
  • One-Word Substitution
  • Synonyms and Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • Phrasal Verb
  • Sentence Correction
  • Sentence Arrangement
  • Foreign Words and Phrases
  • Cloze Test
  • Commonly Misspelled English Words English Language Comprehension

SSC CGL Syllabus in Hindi [Tier-2]

SSC CGL Syllabus in Hindi के Tier-2 मे हम सभी विषयो को To the Point नीचे देख सकते है।

मात्रात्मक योग्यता SSC CGL Syllabus in Hindi (Mathematical Abilities)

  • संख्या पद्धति (Number system)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • घात, घातांक एवं करणी (Power and Roots – Square, Cube-Indices, Surds)
  • भाजकत्व (Divisibility)
  • लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक (LCM and HCF)
  • प्रतिशतता (Percentage)
  • औसत  (Average)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion)
  • मिश्रण (Alligation or Mixture)
  • पार्टनरशिप (Partnership)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि व्याज (Compound Interest)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • नल और  हौज (Pipe and Cistern)
  • कार्य और भत्ता (Work and Wages)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • ट्रेन पर आधारित प्रश्न (Trains)
  • नाव एवं धारा (Boats and Streams)
  • दौड़ और खेल (Races and Games)
  • आयु पर आधारित प्रश्न (Problems Based on Ages)
  • बीजगणित (Algebra)
  • अनुक्रम एवं श्रेणी  (Sequence and Series)
  • क्षेत्रमिति  (Mensuration) 
  • डाटा इंटरप्रिटेशन   (Data Interpretation) 
  • ज्यामिति  (Geometry : Lines and Angles) 
  • त्रिभुज  (Triangles) 
  • चतुर्भुज  (Quadrilaterals)
  • वृत्त  (Circles) 
  • त्रिकोणमिति  (Trigonometry) 
  • घड़ियां  (Clocks)
  • कैलेंडर (Calendar)
  • क्रमचय संचय (Permutation and Combination)
  • प्रायिकता (Probability)
  • लघुगणक (Logarithms)

अँग्रेजी भाषा SSC CGL Syllabus in Hindi (English Language and Comprehension)

  • Spot Errors
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Fill in The Blanks
  • Idioms and Phrases
  • Miss Spelt Word/ Correctly Spelt Word
  • Sentence Improvement
  • Sentence Passage Arrangement
  • One Word Substitution
  • Active/ Passive Voice
  • Direct Indirect Speech
  • Cloze Test Comprehension Test

सांख्यिकी SSC CGL Syllabus in Hindi (Statistics)

  • सांख्यिकीय डेटा का संग्रह वर्गीकरण और प्रस्तुति: प्राथमिक और माध्यमिक डेटा, डेटा संग्रह के तरीके, डेटा का सारणीकरण, रेखांकन और चार्ट, आवृत्ति वितरण, आवृत्ति वितरण की आरेखीय प्रस्तुति।
  • केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय: केंद्रीय प्रवृत्ति के सामान्य उपाय, मध्य माध्य और मोड, विभाजन मूल्य- चतुर्थक, डिकाइल, प्रतिशतक।
  • फैलाव के उपाय: सामान्य उपाय फैलाव, सीमा, चतुर्थक विचलन, विचलन और मानक विचलन, सापेक्ष फैलाव के उपाय।
  • क्षण, तिरछापन और कुर्तोसिस: विभिन्न प्रकार के क्षण और उनका संबंध, तिरछापन और कुर्तोसिस अर्थ, तिरछापन और कुर्तोसिस के विभिन्न उपाय।
  • सहसंबंध और प्रतिगमन: स्कैटर आरेख, साधारण सहसंबंध गुणांक, सरल प्रतिगमन लाइनें, स्पीयरमैन का रैंक सहसंबंध, विशेषताओं के सहयोग के उपाय, बहु – प्रतिगमन, एकाधिक और आंशिक सहसंबंध (केवल तीन चर के लिए)।
  • संभाव्यता सिद्धांत: संभाव्यता का अर्थ, संभाव्यता की विभिन्न परिभाषाएँ, सशर्त संभाव्यता, यौगिक संभावना, स्वतंत्र घटनाओं, बेयस की प्रमेय।
  • यादृच्छिक चर और संभाव्यता वितरण: यादृच्छिक चर, संभाव्यता कार्य, एक यादृच्छिक चर की उम्मीद और भिन्नता, एक यादृच्छिक चर के उच्च क्षण, द्विपद, पॉसन, सामान्य और घातीय वितरण, दो यादृच्छिक चर (असतत) का संयुक्त वितरण।
  • नमूनाकरण सिद्धांत: जनसंख्या और नमूने की अवधारणा, पैरामीटर और सांख्यिकीय, नमूनाकरण और गैर–नमूनाकरण त्रुटियां, संभाव्यता और गैर-संभाव्यता नमूनाकरण तकनीक (सरल यादृच्छिक नमूनाकरण, स्तरीकृत नमूनाकरण, बहु-चरण नमूनाकरण, मल्टीफ़ेज़ नमूनाकरण, क्लस्टर नमूनाकरण, व्यवस्थित नमूनाकरण, उद्देश्यपूर्ण नमूनाकरण, सुविधा नमूनाकरण और कोटा नमूनाकरण); नमूना वितरण (केवल बयान); नमूना आकार निर्णय।
  • सांख्यिकीय अनुमान: बिंदु अनुमान और अंतराल अनुमान, एक अच्छे अनुमानक के गुण, आकलन के तरीके (क्षण विधि, अधिकतम संभावना विधि, कम से कम वर्ग विधि), परिकल्पना का परीक्षण, परीक्षण की मूल अवधारणा, छोटे नमूने और बड़े नमूना परीक्षण, परीक्षण पर आधारित जेड, टी, ची-स्क्वायर और एफ स्टेटिस्टिक, कॉन्फिडेंस अंतराल।
  • विश्लेषण का विश्लेषण: एक तरफ़ा वर्गीकृत डेटा और दो तरफ़ा वर्गीकृत डेटा का विश्लेषण। समय श्रृंखला विश्लेषण – समय श्रृंखला के घटक, विभिन्न तरीकों से प्रवृत्ति घटक का निर्धारण, विभिन्न तरीकों से मौसमी भिन्नता का मापन।
  • इंडेक्स नंबर्स: इंडेक्स नंबरों का अर्थ, इंडेक्स नंबरों के निर्माण में समस्याएं, इंडेक्स नंबर्स के प्रकार, विभिन्न फॉर्मूले, इंडेक्स नंबरों का बेस शिफ्टिंग और स्पिलिंग, इंडेक्स नंबर्स ऑफ लिविंग इंडेक्स नंबर्स, इंडेक्स नंबर्स का उपयोग।

सामान्य अध्ययन SSC CGL Syllabus in Hindi (वित्त और अर्थशास्त्र)

A. वित्त और लेखा

  • मौलिक सिद्धांत और लेखांकन की मूल अवधारणा: वित्तीय लेखांकन, प्रकृति और कार्यक्षेत्र, वित्तीय लेखांकन की सीमाएं, बुनियादी अवधारणाएं और रूकावटें, आम तौर पर स्वीकृत लेखांकन सिद्धांत।
  • लेखांकन की मूल अवधारणाएं: एकल और दोहरी प्रविष्टि, मूल प्रविष्टि की पुस्तकें, बैंक सुलह, जर्नल, लीडर, ट्रायल बैलेंस, त्रुटियों का सुधार, विनिर्माण, व्यापार, लाभ और हानि विनियोग खाते, पूंजी और राजस्व व्यय के बीच बैलेंस शीट भेद, मूल्यह्रास लेखांकन, इन्वेंटरी, गैर-लाभकारी संगठनों के खातों, प्राप्तियों और भुगतान और आय और व्यय खातों, एक्सचेंज ऑफ बिल, सेल्फ बैलेंसिंग लेडर्स का मूल्य।

B. अर्थशास्त्र और शासन

  • भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक: संवैधानिक प्रावधान, भूमिका और जिम्मेदारी।
  • वित्त आयोग: भूमिका और कार्य।
  • अर्थशास्त्र की बुनियादी अवधारणा और माइक्रो इकोनॉमिक्स से परिचय: अर्थशास्त्र की परिभाषा, कार्यक्षेत्र और प्रकृति, आर्थिक अध्ययन के तरीके और एक अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्याएं और उत्पादन संभावनाएं वक्र।
  • मांग और आपूर्ति का सिद्धांत: अर्थ और मांग के निर्धारक, मांग का कानून और मांग की लोच, मूल्य, आय और क्रॉस लोच; उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत-मार्शलियन दृष्टिकोण और उदासीनता वक्र दृष्टिकोण, आपूर्ति के अर्थ और निर्धारक, आपूर्ति का कानून और आपूर्ति का लोच।
  • उत्पादन और लागत का सिद्धांत: उत्पादन के अर्थ और कारक, उत्पादन के नियम- चर अनुपात का नियम और पैमाने पर वापसी के नियम।
  • विभिन्न बाजारों में बाजार के मूल्य और मूल्य निर्धारण: इन बाजारों में बाजारों के विभिन्न प्रकार-परफेक्ट प्रतियोगिता, एकाधिकार, एकाधिकार प्रतियोगिता और ओलिगोपोलि विज्ञापन मूल्य निर्धारण।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था: विभिन्न क्षेत्रों की भारतीय अर्थव्यवस्था की भूमिका-कृषि, उद्योग और सेवाओं की भूमिका-उनकी समस्याएं और वृद्धि; भारत की राष्ट्रीय आय-राष्ट्रीय आय की अवधारणा, राष्ट्रीय आय को मापने के विभिन्न तरीके जनसंख्या-इसका आकार, विकास की दर और आर्थिक विकास पर इसका प्रभाव परिवहन, संचार।
  • भारत में आर्थिक सुधार: 1991 से आर्थिक सुधार; उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण और विनिवेश।
  • मुद्रा और बैंकिंग: मौद्रिक / राजकोषीय नीति- भारतीय रिज़र्व बैंक की भूमिका और कार्य; वाणिज्यिक बैंकों / आरआरबी / भुगतान बैंकों के कार्य बजट और राजकोषीय घाटे और भुगतान संतुलन राजकोषीय जिम्मेदारी और बजट प्रबंधन अधिनियम।
  • शासन में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका।

SSC CGL Syllabus in Hindi [Tier-3]

SSC CGL Tier-3 मे भिन्न-भिन्न प्रकार के लेखन से संबन्धित प्रश्न पुछें जाते है जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं।

  • निबंध / Précis / पत्र / आवेदन आदि लिखना।

SSC CGL Syllabus in Hindi [Tier-4]

SSC CGL Tier-4 मे डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) लिया जाता है। इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है आप वहाँ से जानकारी ले सकते है।

डाटा एंट्री स्किल टेस्ट SSC CGL Syllabus in Hindi (DEST)

  • टैक्स असिस्टेंट (सेंट्रल एक्साइज एंड इनकम टैक्स) के पद के लिए कंप्यूटर पर डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (BEST) 8,000  Key डिस्पर्शन / घंटे।
  • “डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट” स्किल टेस्ट 15 मिनट की अवधि के लिए लगभग 2000 प्रमुख डिस्पर्शन के लिए आयोजित किया जाएगा। यह Exam क्वालीफाइंग नेचर की होगी।
  • परीक्षण के लिए कंप्यूटर, केंद्र व स्थल आयोग द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
  • कौशल परीक्षण आयोग के क्षेत्रीय / उप-क्षेत्रीय कार्यालयों या अन्य केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा, जो आयोग द्वारा तय किया जा सकता है।
  • कौशल परीक्षण आयोग  द्वारा निर्णय के बाद आयोजित किया जाएगा।
  • CBDT में टैक्स असिस्टेंट के पद के लिए OH उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में उपस्थित होने के लिए छूट दी गई है।

कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट SSC CGL Syllabus in Hindi (CPT)

1. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट आयोजित किया जाएगा जिसके तीन मॉडल होंगे-

  • वर्ड प्रोसेसिंग
  • स्प्रेडशीट
  • स्लाइड का निर्माण

2. यह  कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट  CSS, MEA & AFHQ डिपार्टमेंट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर  और  मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर में सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर  और मिनिस्ट्री ऑफ माइंस में असिस्टेंट और इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रीवेंटिव ऑफीसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर सीबीएसई डिपार्टमेंट के लिए आयोजित किया जाएगा।

3. CPT के बारे में विस्तृत निर्देश आयोग के क्षेत्रीय / उप क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा उपलब्ध कराए गए पात्र उम्मीदवारों को CPT में उपस्थित होने के लिए योग्य घोषित किए जाएंगे।

हमे पूरा भरोसा है कि आपको यह पोस्ट SSC CGL Syllabus in Hindi जरूर पसंद आया होगा। हमारी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि हम आपको अच्छा से अच्छा Content आपके लिए लेकर आए। अब आपको SSC CGL Syllabus in Hindi से संबन्धित सभी जानकारी मिल गयी होगी।

आपके पास पोस्ट से संबन्धित कोई सुझाव व सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता/पूंछ सकते है। यदि आपको आज की यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप अपने Friends के साथ सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे।

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment