CCC Full Form: यह एक प्रकार का Certificate कोर्स है । इसका हिन्दी मे मतलब कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम होता है। CCC का Course आम आदमी के लिए एक Basic स्तर के IT साक्षरता कार्यक्रम को लागू करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस Program को अनिवार्य रूप से कंप्यूटर साक्षरता प्राप्त करने के लिए आम आदमी को एक अवसर देने के विचार के साथ कल्पना की गई है जिससे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पीसी की Access बढ़ाने में तेजी आई है।
|
ccc full form |
कोर्स पूरा करने के बाद व्यक्ति को अपने Business Letters को तैयार करने, Internet पर जानकारी देखने, Mail प्राप्त करने और भेजने, अपने व्यावसायिक प्रस्तुतियों को तैयार करने, Small Databases तैयार करने आदि के Basic उद्देश्यों के लिए कंप्यूटर का उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए। कंप्यूटर का उपयोग करके अपने छोटे खातों को बनाए रखने और Information Technology की दुनिया में आनंद लेने के लिए छोटे Business Communities में मदद करता है। इसलिए CCC Course को अधिक व्यावहारिक Oriented होने के लिए Design किया गया है।
CCC कोर्स परीक्षा प्रणाली
CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कम्यूटर आधारित होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछें जाते है। पूछें गए सभी प्रश्न सामान्य कप्यूटर ज्ञान तथा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सम्बंधित होते है जिन्हे सिर्फ 90 मिनट में हल करना होता है। CCC कोर्स की परीक्षा में गलत नकारात्मक अंक प्रणाली नहीं अपनायी जाती मतलब आप अगर गलत जवाब पर भी टिक करके आते हैं तो आपके कोई अंक नहीं कटेगा। साथ ही साथ अंको का विभाजन के अनुसार ग्रेड दिया जाता है।
योग्यता – कौन कर सकता है CCC Course?
CCC कोर्सकरने के लिए विशेष रूप से NIELIT द्वारा अधिकृत संस्थानों में शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा भी छात्र Self-Learning मोड पर CCC Computer Course Syllabus In Hindi का अध्ययन कर सकते हैं और NIELIT CCC Exam में उपस्थित होने के लिए सीधे उम्मीदवार के रूप में आप खुद से आवेदन कर सकते हैं।
CCC Course का Syllabus Download करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें।
CCC सर्टिफिकेट
CCC Exam पास करने के बाद परीक्षार्थी अपना CCC सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के पात्र हो जाते हैं। परीक्षार्थी अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि रोल नंबर, परीक्षा माह, वर्ष आदि की जानकारी देकर अपना CCC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर सरकारी नौकरियों में CCC का प्रमाणपत्र बहुत ज़रूरी हो गया है।
यह भी पढ़ें-