दोस्तों सपना देखना बहुत ही अच्छी बात होती है जिन लोगों को सपने आते हैं वह बहुत ही ज्यादा हल्के मन और बहुत ही उच्च विचार के व्यक्ति होते हैं दोस्तों सपनों को लेकर अलग-अलग मान्यताएं भी हैं हमारे भारत देश में जिनके अलग-अलग अर्थ भी होता है जरूरी नहीं कि यह सच ही हो जाए लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि जो सपने हमको सोते समय रात में या दिन में दिखाई देते हैं उनका भविष्य में कुछ होने की संभावना के अनुसार ही दिखाई देते हैं।
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपको सपने में शादी करते हैं आप खुद की शादी को आप अपने ही सपने में देखते हैं तो इसका क्या मतलब होता है डिटेल में जानेंगे इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक जरुर पड़ेगा क्योंकि याद ही अधूरी जानकारी घातक होती है।
Sapne me khud ki shadi dekhna
अगर आप एक शादीशुदा इंसान हैं और आपके सपने में खुद की शादी देखना दिखाई दे पड़ता है तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि आपकी शादीशुदा जीवन में आने वाले समय में अड़चनें आने वाली हैं ऐसे सपने स्वप्न शास्त्र के अनुसार अशुभ सपने माने जाते हैं।
जो व्यक्ति अविवाहित होता है अगर उसे व्यक्ति को खुद की शादी का सपना उसे व्यक्ति को दिखाई पड़ता है तो स्वपन शास्त्र के अनुसार यह एक अच्छा सपना नही होता है और यह सपना आपके किसी भी कार्य में बाधा आने का संकेत भी हो सकता है।
अगर किसी अविवाहित स्त्री को उसकी खुद की शादी को सपने में देखती है तो ऐसे सपनों का स्वपन शास्त्र के अनुसार मतलब होता है कि उस लड़की मन और हृदय किसी ऐसे लड़के की तरफ इशारा कर रहा है जिसे वह खुद से भी ज्यादा चाहने लगी है ऐसे सपनों का सीधा सा मतलब होता है कि आगे जो भी कदम उठाया जाए वह सोंच समझ कर उठाया जाए।