लाल, बाल, पाल कौन हैं इनका पूरा नाम – Lal Bal Pal Full Name Hindi

लाल बाल पाल भारत के इन वीर सपूतों के बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता लाल बाल पाल तीनों का पूरा नाम क्या है बताएंगे आपको संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से तो जुड़े रहिए हमारे साथ और अंतिम तक ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ते जाइए।

Lal Bal Pal Full Name Hindi

लाल बाल पाल लाल का मतलब होता है लाला लाजपत राय बाल का मतलब होता है बाल गंगाधर तिलक और पाल से सीधा संबंध विपिन चंद्र पाल का है इन तीनों महापुरुषों का सामूहिक रूप से लाल बाल पाल के नाम से जाना जाता है भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्र करने के लिए इन तीनों महापुरुषों का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है इन्होंने भारतीय स्वतंत्रता के संघर्ष में सन 1905 से 1918 तक के समय में यह तीनों महापुरुष ग्राम दल के वह गरम राष्ट्रवादी विचारों के पक्ष में थे।

लाल बाल पाल को त्रिमूर्ति भी कहा जाता है भारत में बंगाल के विभाजन के समय में भी इन तीनों महापुरुषों ने बंगाल विभाजन का विरोध करके बहुत बड़ा आंदोलन किया था। बंगाल से शुरू हुआ यह धरना प्रदर्शन वह हड़ताल धीरे-धीरे पूरे देश में आग की तरह फैल गया था। इस धरना प्रदर्शन व हड़ताल के पीछे इन तीनों महापुरुषों का पक्ष यह था कि यह बाहर के देशों से आयत की हुई वस्तुओं के बहिष्कार के समर्थक थे इन तीनों महापुरुषों ने स्वदेशी के पक्षधर थे।

लाला लाजपत राय व बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल की प्रसिद्ध तिकड़ी के महत्वपूर्ण तथ्य

लाल बाल पाल स्वदेशी आंदोलन के समर्थक थे।

उन्होंने 1907 में सभी विदेशी वस्तुओं का बहुत ही जोरो के साथ बहिष्कार किया था।

लाला लाजपत राय पंजाब केसरी के नाम से भारत में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय थे।

बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य की उपाधि से भी सम्मानित किया गया जिसे लोगों के द्वारा स्वीकार किया गया है।

Leave a Comment