⌨️ Basic Computer Shortcut Keys List – कम्प्यूटर शॉर्टकट की की बेसिक जानकारी

Computer Shortcut Keys: नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत करते है Prathmikteacher.com पर। आज हम आपको इस  Article में Computer के कुछ ऐसे Shortcut Keys के बारे में बताने वाला हूँ जो हमेशा हमारे काम आती है। Basic Computer Shortcut Keys List का इस्तेमाल हम इसीलिए करते है की हमारी Writing Speed बढे व Computer पर अपने WorkSpeed बढ़ाने के लिए भी इन Shortcut Keys का इस्तेमाल किया जाता है।

Computer_Shortcut_Key

हमें Computer पर काम करने के लिए हमेशा Shortcut Keys जरुरत होती है। इसलिए हमें सभी Shortcut Keys के बारे जानकारी होनी चाहिए। Shortcut Keys के बिना कुछ भी Writing करना और Computer पर काम करना बहुतमुश्किल है।  क्योकि हमें Shortcut Keys इस्तेमाल करने की आदत हो गई है। बिना Shortcut Keys इस्तेमाल किये हम Computer पर कोई भी काम नहीं कर सकते।

Basic Computer Shortcut Keys

अगर हम Laptop पर काम करते है तो Shortcut Keys का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है। और Computer पर माउस होने पर भी कुछ आवश्यक Shortcut Keys का ही इस्तेमाल करते है। इसीलिए हमें एक आदत सी बना लेनी चाहिए Shortcut Keys इस्तेमाल करने की। चाहे अपने पास Computer रहे या Laptop हम लगातार अपने काम को करते रहेंगे और बिना रुके अपना काम चलता रहेगा। आइये जानते है  Computer की कुछ आवश्यक Shortcut Keys जो हमेशा ही बहुत ही  उपयोगी साबित होती है।

यह भी पढ़ें-

जब भी कोई User, Computer System पर काम करता है, तो Text का चयन करना, Copyकरना, Paste करना और अक्सर किए जाने वाले कार्य होते हैं। अपने कर्सर का उपयोग करने के बजाय, आपको Computer Shortcut Keys का अभ्यास करना चाहिए। दैनिक आधार पर उपयोग की जाने वाली सभी Basic Computer Shortcut Keys का उल्लेख नीचे दी गई है।

Basic Computer Shortcut Keys List

Alt + F – File menu options in the current program

F1 – Universal Help

Alt + E – Edits options in the current program

Ctrl + A – Selects all text

Ctrl + C – Copy the selected item

Ctrl + V – Paste the selected item

Ctrl + X – Cuts the selected item

Ctrl + Ins – Copy the selected item

Ctrl + Del– Cut the selected item

Ctrl + Home – Highlight from the prevailing position to the start of the line

Ctrl + End – Go to the end of a document

Shift + End – Highlight from the prevailing position to the end of the line

Shift + Home – Highlight from the prevailing position to the start of the line

End – Go to the end of the current line

Home – Takes the user to the start of the current line

Shift + Ins – Paste the selected item

Ctrl + (Right arrow) – Move one term to the right at a time

Ctrl + (Left arrow) – Move one term to the left at a time

हमे पूरा भरोसा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। हमारी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि हम आपको अच्छा से अच्छा Content आपके लिए लेकर आए। अब आपको Basic Computer Shortcut Keys से संबन्धित सभी जानकारी मिल गयी होगी।

आपके पास पोस्ट से संबन्धित कोई सुझाव व सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता/पूंछ सकते है। यदि आपको आज की यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप अपने Friends के साथ सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे।

Leave a Comment